गोंचा पर्व पर प्लास्टिक की चाइनीज़ माउजर गन के प्रयोग पर होगी कड़ी कार्रवाई, महिलाओं से बदसलूकी व अराजकता से नाराज़ युवकों ने सौंपा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

सीजीटाइम्स। 05 जुलाई 2019

जगदलपुर। संभाग के हृदयस्थल जगदलपुर में मनाया जाने वाला बस्तर का ऐतहासिक गोंचा पर्व जो कि बस्तर को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करता है। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान यहां “तुपकी” की आवाज से भगवान के अभिनन्दन की परम्परा रही है। वर्तमान में इस परम्परा को तुपकी की जगह प्लास्टिक की चाइनीज गन के जरिये दूषित किया जा रहा है। चाइनीज माउज़र गन से आती जाती महिलाओं पर हमले किये जा रहे हैं, रथयात्रा के दौरान भी महिलायें छेडख़ानी की शिकार हो रही हैं और चाइनीज माउज़र गन की गोली से आँख जैसे नाज़ुक अंगो पर गम्भीर चोट लगने का भी खतरा है।

जागरूकता का परिचय देते हुये शहर के जिम्मेदार युवकों ने पुलिस अधीक्षक बस्तर को ज्ञापन सौंपा जिसमें चाइनीज पिस्टल पर पूरी तरह प्रतिबन्ध की मांग की गई तथा इसके जरिये महिलाओं को प्रताड़ित करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाही की मांग की गई। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए, सिटी कोटवाली को कड़ी कार्रवाई हेतु निर्देश दिया।

साथ ही युवकों नें शहर में आरजकता फैला रहे असामाजिक तत्व जैसे बाईकर्स और अधिक आवाज़ करने लगाये सायलेन्सर्स वाले मोटरसाइकिल पर भी कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक से चर्चा की। जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने ऐसे तत्वों की शिकायत तुरन्त ही 112 पर कॉल करके करने को कहा व ऐसी गाड़ियों को घर से जप्त करने की बात भी कही। इस दौरान प्रमुख रूप से लक्ष्मण झा, रोहित सिंह आर्य, जयराम दास, कमलेश विश्वकर्मा, अभिषेक तिवारी, पंकज आचार्य सहित अन्य युवक मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

6 thoughts on “गोंचा पर्व पर प्लास्टिक की चाइनीज़ माउजर गन के प्रयोग पर होगी कड़ी कार्रवाई, महिलाओं से बदसलूकी व अराजकता से नाराज़ युवकों ने सौंपा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

  1. 13292 513947There some fascinating points in time in this post but I dont know if I see these center to heart. There may be some validity but Ill take hold opinion until I explore it further. Exceptional post , thanks and then we want a good deal far more! Put into FeedBurner too 969750

  2. 441626 143695Take a peek at the following ideas what follows discover ideal strategy to follow such a mainly because you structure your small business this afternoon. earn cash 938127

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!