सीजीटाइम्स। 05 जुलाई 2019

जगदलपुर। राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के निर्देश पर कोंडागांव जिले के फरसगांव तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार श्री अजेंद्र पाणिग्रही को कार्य के प्रति लापारवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बस्तर संभाग के आयुक्त श्री अमृत कुमार खलखो द्वारा आज रात निलंबन के आदेश जारी कर दिया गया । निलंबन अवधि में श्री पाणिग्रही का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर होगा। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी प्रस्तावित की गई है।

इसके साथ ही कमिश्नर खलखो ने पांच नायाब तहसीलदारों को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिन नायाब तहसीलदारों को नोटिस जारी किया गया है, उनमे अंतागढ़ तहसील के नायब तहसीलदार श्री नरेन्द्र यदु, सुकमा तहसील के नायब तहसीलदार श्री आर पी बघेल, बकावंड तहसील जिला बस्तर के नायब तहसीलदार श्री परमेश्वर मंडावी, गीदम जिला दंतेवाड़ा की नायब तहसीलदार सुश्री दीपिका देहारी तथा सहायक अधीक्षक भू अभिलेख तथा प्रभारी तहसीलदार श्री अरविंद शर्मा शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल ने आज जगदलपुर में बस्तर संभाग के राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राजस्व मंत्री ने विभागीय कार्यो में लापरवाही बरतने तथा राजस्व प्रकरणों को लंबित रखने पर नाराजगी व्यक्त की। राजस्व मंत्री के निर्देश पर कमिश्नर श्री खलखो ने यह कार्यवाही की।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “राजस्व मंत्री के निर्देश पर एक नायब तहसीलदार निलंबित, पाँच नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस”
  1. 173918 435543The posh distributed could be described as distinctive; customers are actually yearning for bags can be a Native aspirations. Which strange surroundings is built that is to market diversity furthermore importance with travel and leisure market trends. hotels unique offers 643182

  2. 146035 336129Good read. I just passed this onto a buddy who was performing some research on that. He just bought me lunch since I identified it for him! Thus let me rephrase: Thanx for lunch! 889595

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!