संगठन पर्व सदस्यता अभियान मनाने भाजयुमो की जिला कार्यसमिति बैठक हुई सम्पन्न, बैठक में 40 नवयुवकों ने भाजपा की सदस्यता की ग्रहण

सीजीटाइम्स। 20 जुलाई 2019
जगदलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बस्तर की कार्यसमिति की बैठक शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय जगदलपुर में हुई । बैठक का मुख्य उद्देश्य सदस्यता अभियान था । बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री व प्रदेश सदस्यता सह प्रभारी किरण देव , भाजपा जिलाध्यक्ष बैदूराम कश्यप , नगर अध्यक्ष राजेंद्र बाजपेयी , रामाश्रय सिंग , दीपक बाजपेयी , रजनीश पाणिग्रही , मनीष पारख , संग्राम सिंह राणा , नरसिंह राव , अविनाश श्रीवास्तव , रितेश जोशी उपस्थित थे ।
बैठक को संबोधित करते हुए किरण देव ने कहा बस्तर जिले की सदस्यता लक्ष्य 15 हजार है , पुराने सदस्यों को फिर से नही बनाना है । हर मण्डल बैठक में नए सदस्य बनाना है । इस सदस्यता अभियान में युवा मोर्चा की एक अहम भूमिका रहने वाली है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष बैदूराम कश्यप ने कहा संगठन पर्व सदस्यता अभियान जो लक्ष्य भाजपा को दिया गया है वो तन , मन , धन से ऊर्जा ले साथ अपने अपने स्थानों पर जाकर इस सदस्यता अभियान को मूर्त रूप देना है ।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पाणिग्रही ने कहा की 15 हजार का लक्ष्य जो हमे मिला है उससे अधिक सदस्यता हासिल करके युवा मोर्चा जिला बस्तर राष्ट्रवादी विचारधारा से जनता को जोड़ना है , और मंडलों के अध्यक्ष और महामन्त्री को कहा गया है कि 23 , 24 , 25 जुलाई को मंडलों की बैठक पूर्ण करें ।
युवा मोर्चा जिला प्रभारी दीपक बाजपेयी ने कहा कि किसी चीज को काटना बहुत आसान है जोड़ना बहुत मुश्किल है इसी आशय के साथ इस सदस्यता अभियान में आपसे मतभेद भुलाकर जुड़ने को कहा।
नगर अध्यक्ष राजेंद्र बाजपेयी ने कहा कि जगदलपुर नगर में जिस तरह सदस्यता अभियान चल रहा है उसी तर्ज पर अन्य मंडलों में सदस्यता अभियान में तेजी लाना है।
जिला महामंत्री रामाश्रय सिंग ने कहा कि भाजपा को सदस्य संख्या आज पूरे भारत मे 11 करोड़ है , जो आज विश्व मे सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है । इसी के साथ जो लक्ष्य हमे मिला है उस लक्ष्य को युवा मोर्चा हासिल करेगा ।
बैठक में सभी मंडलों के अध्यक्ष , महामन्त्री , जिले के समस्त कार्यसमिति के सदस्य , जिला प्रभारी सह प्रभारी , मंडलों के सदस्य सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।