सीजीटाइम्स। 02 अगस्त 2019

जगदलपुर। महिला सशक्तीकरण को लेकर अपनी स्पष्ट सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी आसानी से मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2019 को पारित करवा के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से आजादी दिलाने का अपना वादा पूरा किया। भाजपा जगदलपुर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ट्रिपल तलाक जैसी सामाजिक कुप्रथा से मुक्ति महिला सशक्तीकरण की दिशा में मोदी सरकार द्वारा उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है। इस फैसले ने देश की लगभग साढ़े आठ करोड़ मुस्लिम महिलाओं को आत्मसम्मान और खुशियों से भर दिया है। ट्रिपल तलाक से मुक्ति का यह विधेयक किसी मत,मजहब और जाती के लिए नहीं है बल्कि यह नारी गरिमा और उसके सम्मान की रक्षा के लिए आवश्यक था। भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने कहा है कि ट्रिपल तलाक बिल ने महिला सशक्तीकरण के विरोधियों को भी करारा तमाचा जड़ा है। विपक्षी दलों ने इस बिल को असफल करने हर सम्भव हथकंडे अपनाए लेकिन मोदी जी के शक्तिशाली नेतृत्व एवं मजबूत इरादों के सामने कोई भी नही टिक पाया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हमे ये गर्व है कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक देने का गौरव मोदी सरकार को प्राप्त हुआ । इस अधिकार को प्राप्त करने के बाद मुस्लिम महिलाएं और अधिक सबल व मुखर हो कर समाज मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी । ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को आप के सम्माननीय समाचारपत्र के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर कोटि कोटि साधुवाद एवं अभिनन्दन प्रेषित करता है साथ ही समस्त सम्माननीय मुस्लिम महिलाओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

9 thoughts on “तीन-तलाक से मुक्ति दिलाकर मोदी ने अपना वादा निभाया – बाजपेयी”
  1. 159742 685366Hello, Neat post. Theres an problem together along with your site in web explorer, may possibly check this? IE nonetheless could be the marketplace leader and a huge component to folks will omit your wonderful writing because of this problem. 564656

  2. 317995 291065You completed a number of good points there. I did a search on the issue and located almost all men and women will have exactly the same opinion along with your weblog. 142857

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!