सीजीटाइम्स। 04 सितम्बर 2019

दंतेवाड़ा। विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने भव्य रैली के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और केन्द्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह भी भाजपा प्रत्याशी के साथ मौजूद थीं।

बुधवार को भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ दंतेश्वरी माता के मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश विस में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, चुनाव संचालक विधायक शिवरतन शर्मा, सांसद मोहन मंडवी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, सुभाऊ कश्यप, संतोष बाफना, किरणदेव, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, प्रदेश के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप,लच्छुराम कश्यप, धनीराम बारसे, बेदुराम कश्यप, वी वेंकेटेश व जिलाध्यक्ष भाजपा दंतेवाड़ा अभिमन्यु सोनी भी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने दंतेवाड़ा पहुंचे थे। इसके पश्चात हजारों कार्यकर्ताओं के साथ एक किलोमीटर से भी लंभी रैली बाजे-गाजे के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय के लिए रवाना हुई जहां सुश्री मंडावी ने नामांकन दाखिल किया।

नामांकन रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा हमारे समय जो दंतेवाड़ा का विकास हुआ था उसका लाभ भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को अवश्य मिलेगा। शहीद स्व. भीमा मंडावी का दंतेवाड़ा में अच्छा नाम था। उसका नाम उनकी पत्नी को जिताने में मदद करेगा। भाजपा प्रत्याशी पढ़ी लिखी हैं और दंतेवाड़ा के लिए अच्छी विधायक साबित होंगी। श्रीमती ओजस्वी मंडावी एक निडर व जागरूक नागरिक है जो लोकसभा चुनाव में अपने पति को खोने के बाद घटना के तीसरे दिन ही सपरिवार वोट डालने मतदान केन्द्र तक आई यह काबिले तारीफ है और हमें पूर्ण विश्वास है दंतेवाड़ा की जनता ऐसी निडर व जागरूक महिला को अपने विधायक के रूप में देखना चाहते हैं। आज लोगों से मिलने पर यह स्पष्टता से समझा जा सकता है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “भाजपा प्रत्याशी ‘ओजस्वी मंडावी’ ने किया नामांकन दाखिल, दंतेवाड़ा की जनता निडर व जागरूक महिला के रूप में ओजस्वी को अपना विधायक चुनेगी – डॉ. रमन”
  1. 692845 80037Ive read several excellent stuff here. Surely value bookmarking for revisiting. I surprise how significantly effort you put to create 1 of these superb informative internet site. 855883

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!