1,68,772 मतदाता चुनेंगे चित्रकोट का नया विधायक, 211 मतदान केन्द्रों में 163 केन्द्र संवेदनशील

जगदलपुर। चित्रकोट उपचुनाव के लिए आयोग की घोषणा के बाद बस्तर जिले सहित सुकमा जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है, इसके साथ ही धारा 144 प्रभावशील कर दी गयी है। चित्रकोट उपचुनाव में 168772 मतदाता नए विधायक का चुनाव करेंगे।
आयोग की घोषणा के बाद शनिवार को देर शाम कलेक्टर बस्तर डॉ अय्याज तांबोली ने चुनाव कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की चित्रकोट उपचुनाव के लिए 229 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे जो नारायणपुर और सुकमा जिले को भी लगती है। बस्तर जिले में 211 पोलिंग बूथ, नारायणपुर जिले में 2 पोलिंग बूथ और सुकमा जिले में 16 पोलिंग बूथ शामिल होंगे, इन पोलिंग बूथों में से अति संवेदनशील 70, नक्सल संवेदनशील 93 ,राजनीतिक संवेदनशील 28 और 38 सामान्य पोलिंग बूथ हैं। सबसे ज्यादा संवेदनशील पोलिंग बूथ बस्तानार और लौहंडीगुड़ा ब्लॉक में हैं तथा छिंदगढ़ (सुकमा) ब्लॉक के 16 के 16 मतदान केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में आते हैं।
श्री तंबोली ने बताया की उपचुनाव के लिए 480 ईवीएम मशीन जिले में उपलब्ध हंै जो पर्याप्त हंै। मतदान दल में 216 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, चार फ्लाइंग स्कॉट, 8 एसएसटी टीम और 4 वीडियो टीम लगातार निगरानी करेंगी। आदर्श आचार संहिता लगते ही संपत्ति निरूपण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। 24 घंटे के अंदर शासकीय भवनों व सार्वजनिक जगहों पर राजनीतिक दलों के लगाए गए होडिंग्स इत्यादि हटा दिए जाएंगे,जबकि राजनीतिक दलों के वॉल पेंट व अन्य प्रचार सामग्री को हटाने के लिए 72 घंटे का समय दिया गया है।
नगर निगम के लिए आयुक्त यह कार्य देखेंगे, जबकि ग्रामीण इलाकों में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन कार्यों को संपन्न कराएंगे। मतदाताओं की सुविधा के लिए 8 जगहों पर आदर्श मतदान केंद्र , 5 जगहों पर संगवारी मतदान केंद्र और एक दिव्यांगजन मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। चित्रकूट विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 79 हजार 235 है, जबकि महिला मतदाता 88536 हैं। उन्होंने बताया कि चित्रकूट विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले की टीम तैयार है अगले हफ्ते से मतदान दलों का प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया जाएगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “1,68,772 मतदाता चुनेंगे चित्रकोट का नया विधायक, 211 मतदान केन्द्रों में 163 केन्द्र संवेदनशील

  1. 676915 13641A person essentially lend a hand to make significantly articles I may possibly state. That will be the really very first time I frequented your website page and up to now? I amazed with the research you created to create this specific publish incredible. Great activity! 657572

  2. 708604 830325Youll notice several contrasting points from New york Weight reduction eating plan and every 1 1 could be helpful. The first point will probably be authentic relinquishing on this excessive. lose weight 959230

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!