चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन की घोषणा, जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू

जगदलपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा उप चुनाव के लिए आज निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदान 21 अक्टूबर को और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

कलेेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ अय्याज तम्बोली ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 23 सितम्बर को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिले का सिलसिला शुरू हो जाएगा। अभ्यर्थी 30 सितम्बर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एक अक्टूबर को होगी और अभ्यर्थी 3 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे। मतदान 21 अक्टूबर को और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। विधानसभा क्षेत्र 87 चित्रकोट (अजजा) उपचुनाव के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल रिटर्निंग अधिकारी होंगे। अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती माधुरी सोम और अनुविभागीय अधिकारी श्री गुडडू लाल जगत सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे।

आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अय्याज तम्बोली ने निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बाद आज कलेक्टोरेट में सभी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।

सरकारी परिसरों में 24 घंटे के भीतर होर्डिंग- बैनर हटाने के निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे के भीतर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों और सरकारी परिसरों से सभी प्रकार के प्रचार सामग्री,होर्डिंग, बैनर हटाने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह सड़क और सार्वजनिक स्थलों में 48 घंटे के भीतर सभी प्रकार के प्रचार सामग्री, दीवार लेखन, होर्डिंग्स, बैनर हटाने के निर्देश दिए हैं। निजी सम्पतियों पर से प्रचार सामग्री हटाने के लिए 72 घंटे का वक्त दिया गया है। शहरी क्षेत्रों में नगरनिगम आयुक्त को और ग्रामीण क्षेत्रो में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रचार सामग्री हटाने की जवाबदारी दी गई है।

निगरानी दलों का गठन

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए स्थैतिक और मोबाईल निगरानी दलों का गठन कर दिया गया है। 04 स्थैतिक निगरानी दल, 08 एसएसटी और 04 वीडियो निगरानी दलों का गठन किया गया है। इन दलों के नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। चुनाव आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही इन दलों ने काम शुरू कर दिया है।

जिले में धारा 144 प्रभावशील

आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही जिला दण्डाधिकारी डाॅ.अय्याज तम्बोली ने जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन और बिना किसी भय के निष्पक्ष निर्वाचन कराने के लिए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार 21 अक्टूबर मतदान केन्द्रों में 200 मीटर की दूरी के बाहर कोई भी व्यक्ति, समूह द्वारा भले ही वह लायसेंसधारी हो, किसी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ, अस्त्र-शस्त्र, लाठी,डंडा लेकर विधानसभा उप निर्वाचन के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों में प्रवेश नहीं करेगा। ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मी इस प्रतिबंधात्मक आदेश से मुक्त होंगे। कोई भी व्यक्ति अथवा व्यक्ति समूह द्वारा इस अवधि में विस्फोटक सामाग्री, अस्त्र-शस्त्र, धारदार हथियार, लाठी,डंडा लेकर नहीं चलेगा। पांच से अधिक व्यक्ति तथा समूह में मतदान केन्द्र के समीप पाए जाने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

शिकायत निवारण सेल का गठन

आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही कलेक्टोरेट जगदलपुर में शिकायत निवारण सेल का गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ का दूरभाष नम्बर 07782-222661 है।

उप निर्वाचन 1.67 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन में एक लाख 67 हजार 772 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरूष मतदाता 79,235 और 88,536 महिला मतदाता तथा एक थर्डजंेडर मतदाता हैं। इसी तरह इस चुनाव में कुल 229 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें 213 बस्तर जिले और 16 मतदान केन्द्र सुकमा जिले के अन्तर्गत आते हैं।

संगवारी और आदर्श मतदान केन्द्र

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. तम्बोली ने बताया कि चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 05 संगवारी मतदान केन्द्र, 08 आदर्श मतदान केन्द्र और एक दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!