छत्तीसगढ़
डीज़ल टैंकर में माओवादियों ने किया आईईडी विस्फोट, वाहन चालक समेत 3 सिविलियन्स की मौके पर मौत


Ro. No.: 13171/10
कांकेर। ताडोकी थाना, तुंगापाल क्षेत्र से नक्सली हमले की खबर है। रावघाट परियोजना के लिए डीजल ले जा रही गाडी पे हुआ है हमला। आईईडी विस्फोट कर नक्सलियों ने दिया है घटना को अंजाम। रेलवे के निजी ठेकेदार की थी वाहन। वाहन चालक समेत तीन लोगों के मौत की है खबर। ताडोकी थानाक्षेत्र के तुमापाल गांव के नज़दीक दिया वारदात को अंजाम। पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव ने की घटना की पुष्टि।