छत्तीसगढ़राजनीति

चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन: एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया, अब छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में, अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक चिन्ह हुए आबंटित

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए आज नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख को एक निर्दलीय प्रत्याशी श्री धरमूराम कश्यप ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली। इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख के बाद अब छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल द्वारा आज शेष प्रत्याशियों को चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया।

रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी श्री बोमड़ा मंडावी को ’वर्ग में हल जोतता किसान’ चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है। इसी तरह इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री राजमन बेंजाम को ’हाथ’, भारतीय जनता पार्टी के श्री लच्छुराम कश्यप को ’कमल’, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के श्री हिड़मो राम मण्डावी को ’बाल और हाॅंसिया’, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के श्री लखेश्वर कवासी को ’कोट’ और निर्दलीय प्रत्याशी रितिका कर्मा को ’सेब’ चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है

Back to top button
error: Content is protected !!