निगम की सामान्य-सभा में स्व. अटल को दी गई श्रध्दांजलि, कोर्ट-चौक से बोधधाट-चौक तक के मार्ग को ‘अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग’ के नाम से रखने का प्रस्ताव हुआ पारित

जगदलपुर। नगर पालिका निगम कार्यालय मे आज सामान्य सभा के विशेष सम्मेलन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के सम्मान मे शोक संदेश पारित किया गया साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। वही सामान्य सभा मे स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवनी पर अध्यक्ष शेष नारायण तिवारी ने प्रकाश डाला।
वही नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, राजेंद्र बाजपेयी, एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, पार्षद संग्राम सिंह राणा, नरसिंह राव, राजपाल कसेर, रामाश्रय सिंह, कौशिक शुक्ला व राममूर्ति पांडे ने स्व. अटल के जीवनी पर प्रकाश डाला। वही अध्यक्ष शेष नारायण तिवारी ने सदन मे कोर्ट चौक से बोधधाट चौक तक के मार्ग को अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग कै नाम रखने का प्रस्ताव रखा। जिसे सामान्य सभा मे सर्वसम्मति से पास किया गया। शोक प्रस्ताव नेता प्रतिपक्ष ने सदन के पटल पर रखा, जिसका सभी लोगों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। इसके पश्चात दो मिनट का मौन रखकर स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रध्दांजलि दी व सदन समाप्त किया गया।