चित्रकोट में कार्यकर्ताओं का उत्साह और मनोबल काफी ऊंचा है, अच्छे मतों से होगी विजय, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद एक भी नए कार्य नहीं किए गए, बस्तर का विकास 15 वर्ष पीछे चला गया, शराबबंदी के स्थान पर शराब में टेक्स वसूल रही है सरकार-डॉ. रमन सिंह
जगदलपुर। कांग्रेस की सरकार के 10 माह के कार्यकाल में बस्तर में एक भी नए कार्य शुरू नहीं किए गए। सरकार की हालत ऐसी है कि वह जनता से दूर भागने लगी है। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी ऊंचा है, जिसे देखते हुए यह निश्चित है कि भाजपा अच्छे मतों से चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव जीतेंगी बस्तर के विकास के संबंध में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उक्त बातों के साथ कहा कि बस्तर के लिए यह दुखद है कि विकास की दौड़ में बस्तर संभाग 15 वर्ष पिछड़ गया है।
होटल देवांश में पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने बस्तर प्रवास के दौरान पहले दिन चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र के 06 स्थानों पर सभा का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों का उत्साह और कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी ऊंचा है। जिसे देखते हुए यह निश्चित है कि भाजपा चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव अच्छे मतों से जीतेगी। उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां की छत्तीसगढ़ सरकार पूरे प्रशासन का राजनीतिकरण करने में लगी हुई है। 10 माह में कांग्रेस की सरकार ने एक भी नए काम नहीं किए हैं। सरकार पूरी तरह से असफल हो गई है। जनता के बीच से सरकार भागने लगी है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण निगम चुनाव में हार के डर से पैंतरा बदल कर पार्षदों के माध्यम से महापौर/अध्यक्ष का चुनाव कराया जाना है। कांग्रेस की सरकार के महापौर/अध्यक्ष का अप्रत्यक्ष चुनाव कराने के निर्णय से जनता के प्रजातांत्रिक हक को छीना गया है, जो उन्हें अब तक प्राप्त था। क्योंकि सरकार प्रत्यक्ष चुनाव से डर रही है। बस्तर संभाग के 07 जिलों में शासकीय कर्मचारियों के तबादले का ताश के पत्ते फेंटने के जैसे कारोबार चल रहा है। ठेकेदारों के पैसे नही मिल रहे हैं, ठेकेदार भागने लगे हैं।
कांग्रेस की घोषणापत्र में किए गए वादे को पूरा नहीं करने के गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहां कि शराबबंदी का वादा पूरा नहीं हुआ इसके स्थान पर प्रिंट रेट से अधिक शराब बेचे जा रहे हैं। उन्होंने अधिक मूल्य पर शराब बेचने पर इसे शराब में भूपेश टैक्स वसूलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान गीता और गंगाजल लेकर कसम खाने वाली कांग्रेस गीता और गंगाजल की लाज रखें। बेरोजगारों को 25 सौ रूपये का बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के बढ़ाए गए राशि को राज्य सरकार श्रेय ले रही है।
कांग्रेस की सरकार ने बस्तर के साथ बड़ा मजाक किया है। बस्तर की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना रावघाट रेल लाइन का कार्य बंद होने से बस्तर 15 वर्ष पीछे चला गया है। लवली हुड कॉलेज बंद होने के कगार पर है। एजुकेशन हब की हालत खराब है। विकास के सभी कार्य अवरुद्ध कर दिए गए श्री सिंह ने कहा कि 15 वर्ष के भाजपा के सरकार एंटी इनकंबेंसी के कारण हार गई। लेकिन कांग्रेस की 10 महीने की सरकार को देखने के बाद जनता अब पश्चाताप कर रही है।
To the cgtimes.in admin, Your posts are always a great source of knowledge.
Dear cgtimes.in admin, Nice post!
Hi cgtimes.in admin, Your posts are always interesting.
727680 302045This will probably be a terrific web internet site, will you be involved in performing an interview regarding how you developed it? If so e-mail me! 825619
To the cgtimes.in administrator, Thanks for the informative post!
Hi cgtimes.in owner, Thanks for the great post!
To the cgtimes.in administrator, Thanks for the well-researched and well-written post!
715426 288787Hey very good blog!! Man .. Beautiful .. Wonderful .. I will bookmark your site and take the feeds alsoIm satisfied to seek out numerous helpful info here inside the post, we need to have develop far more techniques on this regard, thanks for sharing. 156313