

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कल मतदान दिवस पर भाजपा समर्थक मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान कराने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। शक्ति केन्द्र सम्हाल रहे भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने तोकापाल शक्ति केन्द्र अंतर्गत परपा मतदान केंद्र के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक चर्चा कर उन्हें अपने मतदान केंद्र पर भाजपा समर्थक मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान कराने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी।
उन्होंने कहा कि एक एक मत हमारी विजय का रास्ता खोलता चलेगा। हम योजना बना कर हमारे एक एक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने की जिम्मेदारी आपस में बाँट कर उसका निर्वहन करें । घर घर जा कर मतदान का निवेदन करें । यदी हम अपने सारे समर्थक मतदाताओं का मतदान कराने में सफल रहे तो निश्चित रूप से एक अच्छे अंतर से हम यह चुनाव जीतने में सफल होंगे। इस दौरान सुधीर शर्मा, बबलू दुबे,योगेश ठाकुर,बिन्दे भारती,शंकर बघेल,सुभाष सिंह सहित मतदान केंद्र के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।