छत्तीसगढ़ सहित देशी व विदेशी धावक बने स्मृति दौड़ का हिस्सा, 3 हजार से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल

बीजापुर। विगत 02 वर्ष से पुलिस शहीद स्मृति दिवस (21अक्टूबर) के उपलक्ष्य मे स्मृति दौड़ का आयोजन जिला पुलिस बीजापुर द्वारा जिला प्रशासन और केरिपु के सहयोग से किया जा रहा है। इस वर्ष स्मृति दिवस में भाग लेने के लिये कुल 3115 प्रतिभागीयों ने ऑनलाईन/ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन किया। इस दौड़ में छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा अन्य राज्य राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, उड़ीसा, कनार्टक, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । दिनांक 08.10.2019 से स्मृति दौड़ में ऑनलाईन एंट्री एवं आफलाईन एंट्री हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इस हेतु पाम्पलेट बैनर, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किये गये। इसी का परिणाम है कि पहली बार इस दौड़ में हिस्सा लेने विदेश 04 धावक केन्या से बीजापुर पहुंचे।

दौड़ 02 वर्ग में आयोजित की गई 12-16 वर्ष के लिये 03 किमी एवं 16 वर्ष से अधिक के प्रतिभागी के लिये 12 किमी। दौड़ की शुरूवात आवापल्ली मार्ग टी-प्वाइंट पर बने शहीद गेट से शहीदों के श्रद्धांजली अर्पित करने के उपरान्त किया गया।

दौड़ का अंत शहीद वाटिका (सर्किट हाऊस) में हुआ। दौड़ समाप्ति उपरान्त विशिष्ट अतिथि एवं पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा शहीद वाटिका में पुष्पांजली अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया। पुरूस्कार वितरण के पहले जिला बीजापुर में अपनी शिक्षा का प्रारंभ करने के पश्चात वरिष्ठ पदों पर कार्यरत एवं उच्च पदों से सेवा निवृत्त हो चुके विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। शहीद दिवस के पूर्व जिले में विकास कार्यो में शहीदों के योगदान एवं क्षेत्र के विकास के लिये उनकी शहादत को नमन करते हुए क्षेत्र के विकास के लिये उनके योगदान को बताये।

पुरूष वर्ग में केन्या के धावक मोसेस कीपोर ने समय 38ः52 मिनट के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं उनके साथी धावक नाओ किप्सांग केन्या ने समय 38ः55 मिनट के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, राजनांदगांव के पुकेश्वर लाल ने समय 40ः48 मिनट का समय निकाल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग में केरेन जेबेट केन्या समय 45ः31 मिनट के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किये, दूसरे स्थान पर हम वतन महिला धावक बिगिड जेरोनो समय 50ः46 मिनट रही । दल्लीराजहरा की बिमला पटेल ने 52ः06मीनट के समय के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रथम 50000/- द्वितीय 30000/- एवं तृतीय को 20000/- का नगद पुरूस्कार वितरण किया गया।

बालक वर्ग में लिलेश्वर राजनांदगांव ने 03 किमी की दौड़ 10ः48 मिनट में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर अजीत कुमार राजनांदगांव 10ः55 मिनट एवं तीसरे स्थान पर हरलाल मण्डावी कोण्डागांव 11ः03 मिनट रहें। प्रथम को 10000/- द्वितीय को 6000/- एंव तृतीय स्थान को 4000/- का नगद पुरूस्कार दिया गया।

बालिका वर्ग में सुनीता कुहरामी समय 13ः09 मिनट प्रथम, कुमली पोयाम समय 13ः18 मिनट द्वितीय एवं मंजू मोड़ियामी 13ः25 मिनट के साथ तृत्तीय स्थान पर रही। इसके अलावा प्रत्येक वर्ग में 07-07 पुरूष व महिला एवं बालक व बालिका को बैकपैक व प्रतीक चिन्ह के रूप में सांत्वना पुरूस्कार वितरण किया गया। नंगे पैर दौड़ पुरी करने वाले प्रथम 10 पुरूष एवं महिला प्रतिभागियों को भी विशेष ईनाम के तौर पर बैकपैक एवं 500-500 का नगद पुरूस्कार दिया गया।

इस प्रतियोगिता में बेदरे, फरसेगढ़, गंगालूर, पामेड़, ईलमिड़ी, कुटरू, मिरतुर, भद्राकाली, तारलागुड़ा, उसूर, बासागुड़ा जैसे सुदुर वनांचल से भी अधिक संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
राजनांदगांव से स्मृति दौड़ में हिस्सा लेने आये 10 वर्ष के बालक मंयक सिन्हा ने 12 किमी की दौड़ में हिस्सा लिया एवं अपनी दौड़ भी पूरी की इसके लिये उन्हे 5000/- नगद एवं बैकपेक व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौड़ में हिस्सा लेने के लिये छत्तीसगढ़ के मिल्खा सिंह के नाम से ख्याती प्राप्त श्री सरजू प्रसाद (81 वर्ष ) बलौदाबाजार ने दौड़ में हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 01 नवम्बर 2019 को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर इन्हे शहीद गुण्डाधुर पुरूस्कार से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है। कोण्डागांव निवासी जे.पी.शर्मा (63वर्ष) ने भी 12 किमी की दौड़ पूर्ण की। इस उपलब्धि के लिये इन्हे प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

1 thought on “छत्तीसगढ़ सहित देशी व विदेशी धावक बने स्मृति दौड़ का हिस्सा, 3 हजार से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल

  1. 467070 965738Its hard to search out knowledgeable individuals on this subject, but you sound like you realize what youre speaking about! Thanks 895168

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!