जगदलपुर। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री दीपक बैज ने कहा कि खेल खिलाड़ियों के खेल कौशल विकास के साथ-साथ उन्हें अनुशासन एवं भाईचारे की कला भी सिखाती है। उन्हांेने स्वस्थ्य समाज के निर्माण एवं व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु खेल को अत्यंत आवश्यक बताया। सांसद दीपक बैज आज 31 अक्टूबर को इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम जगदलपुर में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर को संबोधित कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक जगदलपुर श्री रेखचंद जैन ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष महेश्वरी पाण्डेय सहित पद्मश्री धर्मपाल सैनी, कलेक्टर एवं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अध्यक्ष डाॅ. अय्याज तम्बोली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का विशेष रूप से उपस्थित थे।इस अवसर पर सांसद श्री बैज ने उपस्थित लोगों को लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती के असवर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। इस दौरान खिलाड़ी छात्र-छात्राओं के आकर्षक मार्चपास्ट तथा छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक चलने वाली इस स्पर्धा में राज्य के 12 खेल जोनों के कुल 1600 विद्यार्थी एवं अधिकारी-कर्मचारी शामिल हो रहे हैं।सांसद श्री दीपक बैज ने 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल हो रहे खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का बस्तर की भूमि पर स्वागत एवं अभिनदंन किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से हमारे विद्यार्थियों को अपने खेल प्रतिभा एवं कला का प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। श्री बैज ने बस्तर को प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्णं एवं अत्यंत मनोरम बताया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से हमारे विद्यार्थियों को बस्तर को जानने एवं समझने का भी अवसर प्राप्त होगा। श्री बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खेल के विकास एवं खिलाड़ियों के संरक्षण व संवर्धन हेतु किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए पूरे खेल भावना के साथ अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने को कहा। श्री बैज ने आशा व्यक्त किया कि यह आयोजन हमारे विद्यार्थियों के खेल प्रतिभा को आगे ले जाने में कारगर सिद्ध होगी। इस अवसर पर सांसद श्री बैज ने प्रतियोगिता की उद्घाटन की घोषणा भी की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक जगदलपुर श्री रेखचन्द जैन ने कहा कि बस्तर वासियों के लिए गर्व का विषय है कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का मेजबानी करने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हो रहा है। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए गए बेहतरीन व्यवस्था की भी सराहना की। श्री जैन ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को अनुकूल सुविधा प्रदान करने एवं खेल के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए निरतंर प्रत्यनशील है। इसके लिए राज्य में खेल प्राधिकरण की स्थापना भी की गई है। जिनके अध्यक्ष स्वंय मुख्यमंत्री है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल हो रहे सभी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल होने जगदलपुर पहंुचे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का जगदलपुर की पुण्य भूमि पर स्वागत एवं अभिनदंन किया। उन्होंने सभी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को खेल भावना का संकल्प लेकर अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने को कहा।राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अध्यक्ष एवं कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल होने पहंुचे सभी खिलाड़ियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के संबंध में प्रकाश डालते हुए राष्ट्र के प्रति उनके योगदानों का उल्लेख किया। डाॅ. तम्बोली ने विद्यार्थियों को मजबूत इच्छा शक्ति के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर राष्ट्र व समाज का नाम रौशन करने को कहा। प्रतियोगिता में मेजबान बस्तर सहित रायपुर, दुर्ग, कांकेर, राजनांदगांव, कोण्ड़ागांव, कोरिया, जशपुर, कंबीरधाम, सरगुजा, जांजगीर चांपा एवं बिलासपुर सहित राज्य के 12 जोनों के प्रतियोगी छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे है। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स डाॅजबाल, नेटबाल की स्पर्धाएं होंगी। जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के 14,17, एवं 19 वर्ष के प्रतियोगी छात्र-छात्राएं भाग लेगीं। कार्यक्रम में एसडीएम श्री जी. आर. मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच. आर. सोम सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
327736 375187Excellent internet site, determined several something completely new! Subscribed RSS for later, aspire to see far more updates exactly like it. 523550
693339 171174This really is a great subject to talk about. Sometimes I fav stuff like this on Redit. This write-up probably wont do properly with that crowd. I will likely be confident to submit something else though. 47894
728776 477301Glad to be 1 of several visitants on this incredible web internet site : D. 215972
885445 108306The Twitter application page will open. This really is good if youve got a few thousand followers, but as you get much more and a lot more the usefulness of this tool is downgraded. 313076
405240 441304Actually fighter messages are supposed to amuse offer praise into the groom and bride. First time audio system watching over the top places ought to also remember you see, the senior guideline of the speaking, which is your specific person. very best man speeches brother 415466