प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अवैध संग्रहण एवं विक्रय की सूचना पर बीजापुर कोतवाली की कार्यवाही, नशीले दवा सहित नगदी बरामद


Ro. No.: 13171/10
बीजापुर। थाना कोतवाली बीजापुर को मुखबीर की सूचना मिली की गोली उर्फ प्रकाश अहिरवार पिता स्व.जवाहर अहिरवार उम्र 22 वर्ष साकिन तहसील पारा बीजापुर जो नया बस स्टैंड स्थापित अपने पान ठेला में प्रतिबंधित अवैध नशीली दवाओं का विक्रय कर रहा है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली से निरीक्षक चन्द्रशेखर बारिक, थाना प्रभारी बीजापुर, सउनि शिवभजन सिंह राणा व टीम के नया बस स्टेण्ड रवाना होकर सूचना के मुताबिक चिन्हित पानठेला की विधिवत तलाशी ली गयी।
इस दौरान पानठेले में एक कपड़े का थैला जिसमें ओपेन गोल्ड लिखा है, के अन्दर अवैध रूप से रखे PYEEVON SPAS PLUSH कैप्सूल 09 पत्ता कुल 72 नग 50एमजी. एवं SPASMO PROXYVON PLUSH कैप्सूल 09 पत्ता कुल 72 नग 50 एमजी, नकदी रकम 1150 रूपये कुल जुमला रकम 2009 रूपये 95 पैसा बरामद किया गया।
जिसके बाद अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए रिमांड पर विशेष न्यायाधीश, न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया।