जगदलपुर। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को पेंडेमिक घोषित किया है।कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बस्तर जिले में तैयारी कर ली गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया कि जिले में कोरोना मरीज के संदिग्ध एवं सकारात्मक रोगियों को आईसोलेशन करने की व्यवस्था मेडिकल काॅलेज जगदलपुर में 20 बेड एवं 4 आई.सी.यू. जिला चिकित्सालय जगदलपुर में-04 बेड एवं 8 वेंटीलेटर एवं एम.पी.एम. निजी चिकित्सालय में 04 बेड एवं 3 वेंटीलेटर की व्यवस्था किया गया है। इसके साथ ही मरीजों के कोरेनटाईन फेसिलीटी के लिए शासकीय दंतेश्वरी महिला काॅलेज जगदलपुर में-50 बेड, रूरल ट्रेंनिंग सेंटर तोकापाल में-23 बेड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुम्हरावंड में 4 वेड मरीजों को कोरेनटाईन करने हेतु किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के. चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि जिले में दूसरे राज्यों एवं शहरों से आये हुए 451 व्यक्तियों ग्रामिण क्षेत्र में एवं शहर में 38 व्यक्तियों का होम कोरेटाईन कियाा गया है। इनमें से 14 लोगों का होम कोरेटाईन पूर्ण हो चूका है। होम कोरेनटाईन में संदिग्ध व्यक्तियों को एक कमरे में पृथक से रखकर उस निगरानी की जाती है। इस दरम्यान परिवार के सदस्यों को उससे दूर रखा जाता है। संदिग्ध मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर जगदलपुर मेडिकल काॅलेज रेफर किए जाने की व्यवस्था की गई है। अब तक 8 मरीजों के कोरोना हेतु सैम्पल लिया गया है। जिसमें कोई भी मरीज पाॅजिटिव नहीं है। जगदलपुर मेडिकल काॅलेज में सैम्पल जांच हेतु शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हो गई है। आज 5 सैम्पल जांच हेतु जगदलपुर मेडिकल काॅलेज भेजे गये हैं।
आम जनता को कोरोना से बचाव हेतु सलाह दी जाती है कि वे भीड़ वाले स्थान पर न जाए। अपने आप को जितना हो सके घर में रखें। बाहर जाने पर आने के बाद अपने हाथ को साबुन से अवश्य धोंए। यदि आपके पास सेनीटाईजर है तो उसका उपयोग करें। खांसने एवे छिंकने के समय मुंह एवं नाक को रूमाल या कपउे से ढंक कर रखें। अगर किसी व्यक्ति को सर्दी खांसी है तो तुरंत नजदीक के चिकित्सक से जांच कराएं। यदि आपके ग्राम-शहर में कोई व्यक्ति कोरोना प्रभावित क्षेत्र या कोरोना प्रभावित संपर्क में आया हो तो उसकी सूचना कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नम्बर 078060-94241 या दूरभाष क्रमांक 07782-222281 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..