संजय मार्केट में भीड़ कम करने जगदलपुर शहर के चार स्थानों में खोले जाएंगे सब्जी दुकान

जगदलपुर। बस्तर जिला प्रशासन द्वारा जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जगदलपुर शहर स्थित संजय मार्केट में सब्जी दुकानों के संख्या को कम से कम करने का निर्णय लिया गया है, जिससे की संजय मार्केट में भीड़ न हो पाए। जिला प्रशासन द्वारा शहर वासियों के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए जगदलपुर शहर के चार अलग-अलग स्थान लालबाग, बोधघाट चौक, धरमपुरा तथा कुम्हारपारा के फिरंता मार्केट में सब्जी दुकान लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे शहर वासियों को उनके निवास स्थान के आस-पास सब्जी उपलब्ध हो पायेगा।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “संजय मार्केट में भीड़ कम करने जगदलपुर शहर के चार स्थानों में खोले जाएंगे सब्जी दुकान

  1. I am not sure where you’re getting your info, but great topic.

    I needs to spend some time learning much more or understanding more.
    Thanks for great information I was looking for this info for my mission.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!