संजय मार्केट में भीड़ कम करने जगदलपुर शहर के चार स्थानों में खोले जाएंगे सब्जी दुकान

जगदलपुर। बस्तर जिला प्रशासन द्वारा जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जगदलपुर शहर स्थित संजय मार्केट में सब्जी दुकानों के संख्या को कम से कम करने का निर्णय लिया गया है, जिससे की संजय मार्केट में भीड़ न हो पाए। जिला प्रशासन द्वारा शहर वासियों के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए जगदलपुर शहर के चार अलग-अलग स्थान लालबाग, बोधघाट चौक, धरमपुरा तथा कुम्हारपारा के फिरंता मार्केट में सब्जी दुकान लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे शहर वासियों को उनके निवास स्थान के आस-पास सब्जी उपलब्ध हो पायेगा।