छत्तीसगढ़जगदलपुरस्वास्थ्य

जिले में आने वाले बाहरी व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए – कलेक्टर

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

जगदलपुर। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने कोर कमेटी की बैठक में जिले में नोवल कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण सुनिश्चित करने हेतु आगामी सात दिनों (14 अप्रैल तक) को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इस दौरान जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में जिले में अन्य राज्यों तथा अन्य जिलों से आने वाले सभी लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस कार्य के लिए कोटवार, पंचायत सचिव तथा मैदानी अमले के अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के भी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को अपने-अपने अनुविभाग में जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की निगरानी सुनिश्चित कराते हुए। इन सभी व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार क्वारंटाइन एवं आइसोलेशन में रखने और इनका अनिवार्य रूप से ब्लड सैंपलिंग भी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को शहरी क्षेत्रों में इसका पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने इसका डोर टू-डोर टू सर्वे कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने ब्लड सैंपलिंग रिपोर्ट की भी समीक्षा की। डाॅ. तम्बोली ने जिला खाद्य अधिकारी से राशन दुकानों में खाद्यानों की उपलब्धता तथा वितरण के संबंध में जानकारी ली।

Back to top button
error: Content is protected !!