नारायणपुर। नारायणपुर ज़िला मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित गाँव भरंडा में कल गुरुवार रात आकाशीय बिजली (गाज ) गिरने से दो किसानों के 6 मवेशियों की मृत्यु हो गई। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जानकारी मिलते ही प्रकरण बनाकर तुरंत मुआवज़ा देने के निर्देश दिए।
तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा ने गाँव में पटवारी को प्रतिवेदन तैयार करने भेजा है। श्री शर्मा ने बताया कि गाज गिरने से मरे पशुओं में चार बैल और दो बछड़े है। ये गाँव के दो किसानो श्री मंगतू और श्री मंगडू के थे। गाँव वालों ने बताया कि गुरुवार रात को तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली के बाद पूरे गांव में उजाला हो गया था। कुछ ही मिनट बाद देखा तो 6 मवेशियों की मौत हो गई थी