ग्रामीण क्षेत्र मारडूम, कोयनार व सोनारपाल में किया गया माॅकड्रील

Ro. No. :- 13171/10


जगदलपुर। बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए जाने पर उनका समय पर ईलाज सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के ग्राम मारडूम, दरभा विकासखण्ड के ग्राम कोयनार एवं बस्तर विकासखण्ड के ग्राम सोनारपाल में सुबह 10ः30 बजे माॅकड्रील किया गया। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली के मार्गदर्शन में जिले के राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों ने पुलिस एवं स्वास्थ्य सहित अन्य संबंधित विभागों के अलावा ग्रामीणों के समन्वय से माॅकड्रील किया। माॅकड्रील के दौरान कोरोना वायरस के ईलाज हेतु निर्धारित प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण करने हेतु सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के तीन गांवों में किए जाने वाले माॅकड्रील में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के समुचित ईलाज की सम्पूर्ण प्रक्रियाओं एवं इस दौरान बरतें जाने वाले सावधानियों का पूरी तरह से पालन किया गया। तीनों विकासखण्ड के राजस्व अधिकारियों द्वारा माॅकड्रील के लिए आवश्यक तैयारी की गई थी। इस माॅकड्रील से ग्रामीणों के मध्य कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जागरूकता का प्रचार-प्रसार भी किया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!