बस्तर के तीनों संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव, पीसीआर जांच में हुआ खुलासा, तीनों मजदूरों को नहीं है कोरोना, कलेक्टर डॉ. तंबोली ने की रिपोर्ट की पुष्टि

जगदलपुर। छत्तीसगढ़़ के बस्तर संभाग में 3 मजदूरों के रेपिड टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के मामले में अब पीसीआर की भी रिपोर्ट आ गई है। तीनों मजदूरों की पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीनों मजदूर कोरोना संक्रमित नहीं हैं। इससे पहले रैपिड टेस्ट किट से लिए गए सैंपल में तीनों मजदूरों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। जिसके बाद इन मजदूरों का सैंपल जगदलपुर मेडिकल कॉलेज पीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों मजदूर तेलंगाना मिर्ची तोड़ने के कार्य में गए हुए थे। वहां से वे वापस लौटने के बाद इनमें से दो का बीजापुर में सैंपल लिया गया था और एक का दंतेवाड़ा में सैंपल लिया गया। इन तीनों संदिग्धों का रैपिड टेस्ट किट से जांच करने पर पॉजीटिव पाया गया। वहीं दंतेवाड़ा में जिस मजदूर की रैपिड टेस्ट किट से सैंपल पॉजीटिव पाया गया था, उसका दुबारा रेपिड टेस्ट किट से सैंपल निगेटिव पाया गया था। जिसके बाद दंतेवाड़ा सहित बीजापुर के तीनों मजदूरों के सैंपल को पीसीआर के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। बस्तर कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली ने जांच रिपोर्ट की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीनों ही संदिग्ध मरीजों की पीसीआर जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में हुई मजदूरों की घर वापसी व बस्तर के सुदुर क्षेत्रों में पहुंचे तेंदूपत्ता व्यापारियों की टीम को क्वारेंटाइन पर रखना व प्रशासनिक निर्देशों का सख़्ती से पालन कराना आवश्यक हो गया है, जिससे की कोई असमंजस की स्थिति न पैदा हो।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

9 thoughts on “बस्तर के तीनों संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव, पीसीआर जांच में हुआ खुलासा, तीनों मजदूरों को नहीं है कोरोना, कलेक्टर डॉ. तंबोली ने की रिपोर्ट की पुष्टि

  1. 659714 728573Get started with wales ahead almost every planking. Ones wales truly are a compilation of huge planks one certain depth advisors surely is the identical towards the entire hull planking even so with even bigger density to successfully thrust outward beyond the planking. planking 458229

  2. 771810 322638Interesting site, i read it but i nonetheless have some questions. shoot me an e-mail and we will speak more becasue i may possibly have an intriguing notion for you. 97462

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!