कोरोना के खिलाफ अब बस्तर के एनसीसी कैडेट्स संभालेंगे मोर्चा

जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम तथा लोगों को जागरूक करने अब एनसीसी कैडिट्स मोर्चा संभालेंगे, इसके लिये तैयारियां की जा रही है। मैदानी स्तर पर सेवा देने से पहले इन एनसीसी कैडिट्स की मेडिकल जांच कराई गई। बस्तर ब्लाक मुख्यालय में 1 सीजी गिर्ल्स बटालियन एनसीसी और 9 सीजी इंडिपेंडेंट कम्पनी जगदलपुर द्वारा आगामी 4 मई को जगदलपुर शहर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये लोगों को जागरूक करेंगें। 1 सीजी गर्ल्स परचनपाल बटालियन के एडम ऑफिसर मेजर अनुजा चतुर्वेदी और सूबेदार मेजर संतोष कुमार वर्मा ने बताया की 1 सीजी गर्ल्स बटालियन एनसीसी परचनपाल और 9 सीजीइंडिपेंडेंट कंपनी जगदलपुर के कैडिट्स ने कोरोना से लड़ने की प्रतिज्ञा ली है। लगातार कैडिट्स एक्सरसाइज में भाग ले रहें है।

ये कैडिट्स ट्रेनिंग लेने के बाद सिविल प्रशासन की मदद करेंगे और कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे, कैडिट्स को फिल्ड में जाने से पहले उनका मेडिकल चेकअप करवाया गया जो बस्तर बीएमओ की देखरेख में हुआ। इसके अलावा इन्हें भौगोलिक रूप से भी क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी जा रही। बताया गया कि एनसीसी कोरोना वारियर्स की तरह लगातार लोगों की मदद में जुटे है। कोरोना जैसे महामारी से इस वक्त काफी एहतियात बरतने की आवश्यकता है। इसलिए आगामी 4 मई को शहर के विभिन्न इलाकों में कैडिट्स लोगों को कोरोना से बचाव व रोकथाम संबंधि जानकारी देंगे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!