

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा निरंतर जारी “कोरोना वारियर्स अभिनन्दन अभियान” के अंतर्गत आज भाजपा जगदलपुर नगर ने बैंक कर्मियों का सम्मान किया। कोरोना संकटकाल में अपनी निरंतर सेवाओं से बैंकिंग सुविधाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा जन-धन खातों में भेजी गई सहायता राशियों को खाताधारकों तक पहुंचाने में बैंक कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। खासकर छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक ने अपनी भूमिका का निर्वहन पूरी सफलता पूर्वक किया है।
जगदलपुर नगर में संचालित छत्तीसगढ़़ राज्य ग्रामीण बैंक की 4 शाखाओं में से सरगीपाल, धरमपुरा और अग्रसेन चौक शाखा पहुँच कर भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी, उपाध्यक्ष आशुतोष पाल, श्रीपाल जैन एवं भाजपा सक्रिय सदस्य व पूर्व बैंक अधिकारी निर्मल सिंह राजपूत ने शाखा प्रबंधकों एवं सारे स्टाफ को आभार पत्र दे कर उनका अभिनन्दन किया।