किरन्दुल मार्केट आगजनी घटना के प्रभावितों को मिली आर्थिक सहायता

कलेक्टर श्री वर्मा ने लाकडाउन के दौरान त्वरित मदद देने की संवेदनशील पहल

9 प्रभावित व्यावसायियों को मिली एक लाख 70 हजार रुपये की सहायता

दंतेवाड़ा। जिले के लौह नगरी किरन्दुल के बाजार में बीते दिन हुई आगजनी घटना के प्रभावितों को 24 घण्टे के भीतर आर्थिक सहायता प्रदान किया गया है। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने लाकडाउन के दौरान आगजनी से प्रभावित इन व्यावसायियों को संवेदनशीलता के साथ त्वरित मदद देने पहल कर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आर्थिक सहायता अनुदान की राशि स्वीकृत करने सहित तत्काल भुगतान सुनिश्चित कराया गया है।

उक्त आगजनी से प्रभावित 9 व्यावसायियों को कुल एक लाख 70 हजार रुपये की आर्थिक सहायता चेक के माध्यम से प्रदान किया गया है। जिसके तहत गणेशप्रसाद पिता मिठाई लाल को होटल की आंशिक क्षति पर 10 हजार रुपये, दीपक कुमार पिता लालचन्द को अस्थायी जूत्ते-चप्पल की दुकान की पूर्ण क्षति हेतु 20 हजार रुपये,देबोला राय पति नेपाल को अस्थायी सब्जी दुकान की पूर्ण क्षति पर 20 हजार रुपये,राहुल कुमार पिता हरिश्चंद्र को अस्थायी कपड़े दुकान की पूर्ण क्षति के लिए 20 हजार रुपये, नितिन कुमार सोनकर पिता राजेन्द्र को अस्थायी फल एवं जूस दुकान की पूर्ण क्षति पर 20 हजार रुपये, राहुल कुमार सोनकर पिता राजेन्द्र को अस्थायी सब्जी दुकान की पूर्ण क्षति हेतु 20 हजार रुपये, अरुण घोष पिता स्वर्गीय कार्तिक को अस्थायी फल दुकान की पूर्ण क्षति पर 20 हजार रुपये, धन्नू कुमार साहू पिता विश्वनाथ को अस्थायी सब्जी दुकान की पूर्ण क्षति के लिए 20 हजार रुपये तथा संजय कुमार साहू पिता विश्वनाथ को अस्थायी सब्जी दुकान की पूर्ण क्षति हेतु 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया गया है।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “किरन्दुल मार्केट आगजनी घटना के प्रभावितों को मिली आर्थिक सहायता

  1. I am genuinely pleased to glance at this web site posts which
    carries lots of helpful facts, thanks for providing these statistics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!