जिला पंचायत अध्यक्ष “तुलिका कर्मा” ने ली स्वास्थ्य अमले की बैठक, कहा ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

Ro. No. :- 13171/10


दंतेवाड़ा। जिले में कोरोना महामारी, मलेरिया, टाइफाइड एवं अन्य बीमारियों के लिए किए जा रहे रोकथाम को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी बीएमओ व सुपरवाइजरों की बैठक ली। बैठक की शुरुआत में सीएमएचओ डॉ. शांडिल्य ने बताया कि मानसून से पहले सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाइयां भेजवा दी गई है। पहुँचविहीन ग्रामों में भी महिलाओं एवं बच्चों के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन पावडर एवम अन्य जरूरी दवाइयां पहुँचाई जा रही है। कटेकल्याण के बीएमओ ने जिपं अध्यक्ष को बताया कि नक्सलियों द्वारा रोड़ काटे जाने के कारण चिकपाल, मारजुम सहित अन्य गांव के लोगों को अस्पताल आने में दिक्कत हो रही है। अंदुरुनी इलाकों में कार्यरत हेल्थ वर्करों के लिए स्वास्थ्य केंद्र के पास क्वाटर्स नहीं होने के कारण उन्हें लंबी दूरी तय वापस घर आना पड़ता है।

गीदम ब्लॉक के बीएमओ ने बताया की नदी उस पार के ग्रामीणों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का भण्डारण किया जा चुका है। वहीं घोटपाल में क्वाटर्स नहीं होने से दिक्कत हो रही है। गीदम स्थित अस्पताल में सीपेज की परेशानी से भी जिपं अध्यक्ष को अवगत कराया गया। बारसूर का उपस्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत एवम छोटे करका में स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा कासोली स्वास्थ्य केंद्र में पानी की सुविधा नहीं होने की बात बैठक में रखी गई। कुआकोंडा में सीएससी भवन एवं बुरगुम व टिकनपाल में सुपरवाइजर नहीं होने की बात बताई गई। दंतेवाड़ा में कतियाररास, कुपेर, तुड़पारास स्वास्थ्य केंद्र में शेड की कमी तथा मसेनार, मोलसनार स्वास्थ्य केंद्रों में बाथरूम की समस्या सामने आई। बैठक में तुलिका ने कहा की कोरोना माहामारी को लेकर आप सभी अधिकारी-कर्मचारी सजग होकर काम करें। आप सभी की जवाबदारी है कि कोरोना, मलेरिया एवं अन्य बीमारियों के रोकथाम के लिए सरपंच, सचिव के साथ मिलकर कार्य करें और ग्रामीणों में जागरूकता फैलाए। तुलिका ने कहा कि शिकायत मिल रही है कि कई गर्भवती माताओं का आधार कार्ड नहीं होने के कारण उनका बैंक में खाता नहीं खुल पा रहा है जिसके कारण प्रसव के बाद मिलने वाली राशि उन्हें नही मिल पा रही है। इस समस्या को लेकर मैं उच्च अधिकारियों से बैठक कर राशन कॉर्ड व जीरो बेलेंस में खाता खोलने की मांग करूँगी।

तुलिका कर्मा ने आगे कहा कि हमें मलेरिया मुक्त बस्तर का सपना सभी को साथ मिलकर पूरा करना है। तुलिका ने सीएमएचओ को निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों व्यवस्था सही करें ताकि छोटी-छोटी बीमारियों ले लिए जिला अस्पताल आने की जरूरत ना पड़े। मलेरिया के छिड़काव से 2 दिन पूर्व गांव में मुनादी करवाये ताकि सभी ग्रामीण छिड़काव से पूर्व तैयारी कर लेवें। हर दो साल के अंतराल में अंदरूनी इलाकों में कार्यरत स्टॉफ नर्सों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अदला-बदली प्रकिया अपनाकर उन्हें जिले में वापस लाएं और जो स्वास्थ्य कर्मी बरसों से जिले में जमे हुए हैं उन्हें भी अंदरूनी इलाकों में कार्य करने भेजें। इस प्रकिया से उन लोगों को अंदुरुनी इलाकों में भेजा जाएगा जो अपनी ऊँची पहुँच का फायदा उठाकर जिले में वर्षों से कार्य कर रहे हैं। जिपं अध्यक्ष ने सभी स्वास्थ्य अमले को कहा कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आप सभी ने जो भी समस्या बताई है उसे समय रहते पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!