“मोदी सरकार 2.0” की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने भाजपा के जनसम्पर्क अभियान का जगदलपुर में हुआ शुभारंभ


जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में केन्द्र सरकार के लगातार दूसरे कार्यकाल “मोदी सरकार 2.0” के उपलब्धियों से भरे 1 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने भारतीय जनता पार्टी के देशव्यापी जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत आज भाजपा जगदलपुर द्वारा नगर में इस अभियान का शुभारंभ किया गया।

जनसम्पर्क अभियान का शुभारंभ करने जगदलपुर पधारे महासमुन्द संसदीय क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू एवं विशेष रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश महामंत्री डाॅ. सुभाऊ राम कश्यप, प्रदेश मंत्री किरण देव, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, पूर्व अध्यक्ष वविनि श्रीनिवास मद्दी,पूर्व अध्यक्ष युवा आयोग कमलचंद भंजदेव, जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय, महामंत्री/ नगर प्रभारी रूप सिंह मण्डावी एवं भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने शांति नगर वार्ड निवासी जनसंघ के समय से लगातार सक्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता जीवन दास के निवास से इस अभियान की शुरुआत की। शांति नगर में कुछ घरों में जनसंपर्क के पश्चात मोतीलाल नेहरू वार्ड में जनसंपर्क किया।

जनसम्पर्क अभियान के बारे मे जानकारी देते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की “मोदी सरकार 2.0” का 1 वर्ष जहाँ देश को सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला रहा वहीं दूसरी ओर वैश्विक महामारी कोरोना एवं अम्फान चक्रवात से निपटने की चुनौतियों से भरपूर रहा। मजबूत सरकार के मजबूत नेतृत्व के द्वारा पिछले वर्ष भर में देशहित में लिए गए मजबूत निर्णयों एवं योजनाबद्ध तरीके से कोरोना जैसी आपदा को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की, उसने हमारे देश को आज विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली देशों के समकक्ष ला कर खड़ा कर दिया है। हमारा भारत आज विश्व गुरू बनने को अग्रसर है। मोदी सरकार की इन्हीं उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने यह अभियान घर घर तक जाएगा।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!