सहायक आरक्षक का अपहरण कर हत्या की घटना में शामिल, 02 माओवादी सहित 08 सहयोगी गिरफ्तार

Ro. No. :- 13171/10


बीजापुर। बस्तर रेंज में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत् पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में डीआरजी व थाना कुटरू, बेदरे, फरसेगढ़ तथा छसबल कैम्प करकेली 2री/सी समवाय का संयुक्त बल दिनांक 14.06.2020 माओवादी उन्मूलन अभियान पर ग्राम मर्रीमड़गु, इड़कापल्ली, कोड़ेपल्ली, गुण्डीपुरी, ताडमेंण्ड्री, चुचकोंटा की ओर रवाना हुआ था।

जहां अभियान के दौरान दिनांक 15.06.2020 को थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चुचकोंटा के जंगल से 02 माओवादियों को पकड़ा गया। जिन्होंने पुछताछ पर अपना नाम (1) कोसा राम पिता सुक्कू उम्र 24 वर्ष (2) पोयाम सोमारू पिता स्व.मड्डा उम्र 27 वर्ष साकिनान चुचकोंटा थाना फरसेगढ़ जिला बीजापुर बताया, जो थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15.04.2020 को “सहायक आरक्षक रमेश कुरसम” का अपहरण कर हत्या करने की घटना एवं दिनांक 01.04.2020 व 02.04.2020 के दरम्यानी रात को अम्बेली से उसकापटनम के बीच कुटरू-बेदरे मार्ग को 10 स्थानों पर काटकर मार्ग अवरूद्ध कर शासन विरोधी पाम्पलेट व बैनर लगाने की घटना में शामिल थे।

इस अभियान के दौरान थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत मर्रीमड़गु के जंगल से 06 माओवादी सहयोगियों को पकड़ा गया। जिन्होंने पुछताछ पर अपना नाम (1) सन्नू मज्जी पिता स्व.नरगु मज्जी उम्र 30 वर्ष (2) जुरू हेमला पिता लक्ष्मण हेमला उम्र 34 वर्ष (3) साधूराम वाचम पिता इरवा वाचम उम्र 21 वर्ष (4) मैनी कुरसम पिता चैतु कुरसम उम्र 20 वर्ष (5) जननी कुरसम पिता पाण्डू कुरसम उम्र 18 वर्ष (6) जुर्री वाचम पिता वाले वाचम उम्र 32 वर्ष साकिनान मर्रीमड़गु थाना बेदरे बताया, जो थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 31.03.2020 एवं 01.04.2020 के दरम्यानी रात को कुटरू-बेदरे मार्ग को ग्राम छोटेकरकेली के पास तथा थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.04.2020 व 02.04.2020 के दरम्यानी रात को अम्बेली से उसकापटनम के बीच कुटरू-बेदरे मार्ग को 10 स्थानों पर काटकर मार्ग अवरूद्ध कर माओवादी पाम्पलेट व बैनर लगाने की घटना में शामिल रहे।

पकड़े गये दोनों माओवादियों एवं उनके सहयोगियों को थाना कुटरू, बेदरे एवं फरसेगढ़ में विधिवत कार्यवाही उपरान्त दिनांक 16.06.2020 को रिमाण्ड में न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!