जगदलपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देश व अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा की जाने वाली चलानी कार्यवाही को कैश लेस करने के उद्देश्य से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कलेक्ट्रेट ब्रांच के सहयोग ट्रैफिक इंस्पेक्टर के नाम से खाता खुलवाकर स्वाइपिंग मशीन लिया गया।
उक्त स्वाइपिंग मशीन से यातयात के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर की जाने वाली जुर्माने की राशि अब डेबिट एटीएम कार्ड, चिप एटीएम कार्ड को स्वाइप कर सीधे बैंक के खाते में जमा हो जाएगी, जिसके बाद उसे सीधे पुलिस विभाग में जमा किया जा सकेगा।
पूर्व में कई बार वाहन चालकों के पास जुर्माने की नगद राशि नहीं होने के कारण पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है परंतु अब स्वाइपिंग मशीन के उपलब्ध हो जाने से सीधे कैशलेस ट्रांसक्शन किया जा सकेगा।
जगदलपुर के गीदम रोड पर पंडरीपानी के पास आज चलानी कार्यवाही के दौरान स्वाइपिंग मशीन का शुभारंभ अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक ‘लखन पटले’ के द्वारा एटीएम-कार्ड स्वाइप कर जुर्माने की राशि ली गई।
796805 816412You should take part in a contest for one of the best blogs on the web. I will recommend this web site! 372834
767177 96279Its great as your other weblog posts : D, thanks for posting . 124127
688824 860898I like this site because so considerably helpful material on here : D. 349623