महिला स्थाई-वारंटी गिरफ्तार, थाना-नेलसनार की कार्यवाही

बीजापुर। जिले के थाना नेलसनार क्षेत्र से सहायक उप निरीक्षक इब्राहिम खान व जिला बल की टीम फुण्डरी की ओर एरिया डॉमिनेशन, नक्सली आरोपियों/वारंटियों की तलाश में रवाना हुई थी।
मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना भैरमगढ़ के अपराध क्रमांक 52/2015 धारा 307, 147, 148, 149 भादवि के प्रकरण में स्थाई वारंटी ‘मोती पदामी’ पति राजाराम पदामी उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया साकिन फुण्डरी को पकड़ा गया। थाना नेलसनार में विधिवत कार्यवाही के उपरान्त न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया।