जन के मन की बात लेकर नन्दलाल कलेक्ट्रेट पहुँचे, मूलभूत समस्याओं की तमाम मांगो को कलेक्टर ने निराकरण किया

दन्तेवाड़ा। भाजपा के अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष नन्दलाल मुड़ामी जिले के कुआकोंडा विकासखण्ड की पालनार, गढ़ मिरी,फूलपाड़ पंचायत व किरन्दुल नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रभर की छोटी-बड़ी मूलभूत समस्याओं को लेकर दन्तेवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार से गुरुवार को कलेक्ट्रेट मिलने पहुँचे हुए थे। हर समस्या को कलेक्टर ने बारी-बारी से सभी की सुनी। और जिन समस्याओं के निराकरण तत्काल हो सके उन्हें सम्बंधित विभाग द्वारा निराकरण भी करवाया। और शेष मांगो के निराकरण का जल्द आश्वासन भी दिया।

किरंदुल नगरीय क्षेत्र,कुआकोंडा के ग्रामीण समस्या लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे।

किरन्दुल नगरीय क्षेत्र से जनप्रतिनिधी लाल पानी की समस्या लेकर पहुँचे थे। साथ ही एस्सार के बगल से पाताल नगर तक पैदल फुटपाथ, वार्ड 18 में सीसी सड़क,महाविद्यालय हॉस्टल जीर्णोद्धार, बैडमिंटन खेल मैदान, अतरिक्त कक्ष और सभाकक्ष की मांग की गई

इसी तरह से कुआकोंडा ब्लाक के माहराहौरनार में ओवर हैड पानी टँकी, गणेश मंडली के साउंड सिस्टम व सत्संग सामग्री की मांग की गयी। तो बैलाडीला व्यापारी संघ ने मेन मार्केट पर सीसी सड़क, व रौशनी के लिए हाईमास लाइट कि मांग की।हितावर ग्राम से कलामंच और माइकसेट की मांग तो श्यामगिरी से जनप्रतिनिधी राशनकार्ड से जुड़ी समस्या लेकर पहुँचे हुए थे।

इन सबके साथ बीमारी के लिए आर्थिक मदद की मांग लेकर भी किरन्दुल 4 नम्बर रामकृष्ण बैरागी के पुत्र जो गम्भीर बीमारी से ग्रसित है इलाज के लिए मदद मांगी। इसी जगह से दीपा सरकार नामक महिला ने भी अपने पति के इलाज के आर्थिक मदद की गुहार कलेक्टर से लगाई। किरन्दुल वार्ड 7 की राजकुमारी ने अपनी बच्ची कि इलाज के लिए मदद मांगी। इन सभी मांगो पर कलेक्टर ने तत्काल निराकरण कर उपचार करवाने के लिए स्वास्थ्य महकमे को आदेशित कर दिया।
इस दौरान किरन्दुल भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरीक सिंह, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र सोनी, कुआकोंडा जनपद उपाध्यक्ष भावना सक्सेना, पार्षद मनोज छालीवाल, मण्डल उपाध्यक्ष दीनानाथ,प्रकाश जैन, बैरागी, नजमुल हक सहित कई और लोग कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

1 thought on “जन के मन की बात लेकर नन्दलाल कलेक्ट्रेट पहुँचे, मूलभूत समस्याओं की तमाम मांगो को कलेक्टर ने निराकरण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!