तालाब का तटबंध टूटा, घरों में पानी घुसने से फैली अफरा-तफरी

बीजापुर। जिला मुख्यालय के संजय पारा तालाब का तटबंध टूटने से तालाब का पानी रिहायसी इलाकों में घुसा। अचानक आई पानी से अफरा-तफरी मच गयी। लोग सुरक्षित स्थान की ओर जान बचाने भागने लगे। खबर मिलते ही नगर पालिका के कर्मचारी और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे है।

तालाब के नीचे बसे संजयपारा में सुबह करीब 6 बजे अचानक जल संसाधन विभाग की बनाई गई तालाब का तटबंध पानी टूट गया। तटबंध के नीचे के रिहायसी इलाकों में पानी भरने की खबर के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग डरे सहमे घरों से सामान निकालकर जान बचाने भागने लगे। जहां घरों में अचानक आये तालाब के पानी से रोजमर्रा की सामग्री का नुकसान हुआ है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रिहायसी इलाके में पानी घुसने की खबर लगते ही नगर पालिका बीजापुर के कर्मचारी भी संजयपार वार्ड वार्ड पहुंच गए। साथ ही राष्ट्रीय कांग्रेस AICC सदस्य नीना रावतिया ने भी इलाके का मुआयना किया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
जल संसाधन विभाग की लापरवाही और अनदेखी से बड़ी दुर्घटना घटी है। यदि देर रात तालाब का तटबंध टूट जाता तो तो बड़ी अनहोनी घट सकती थी। समय रहते विभाग इस पर कोई त्वरित कार्यवाही करती तो तटबंध को टूटने से बचाया जा सकता था।

देखें वीड़ियो..

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

6 thoughts on “तालाब का तटबंध टूटा, घरों में पानी घुसने से फैली अफरा-तफरी

  1. 428254 686685Uncover out these pointers read on and learn to know how to submit an application performing this that you policy your corporation today. alertpay 34535

  2. 734819 530374Hi, you used to write superb articles, but the last several posts have been kinda lackluster I miss your super writing. Past few posts are just slightly out of track! 339517

  3. 330762 491240You genuinely should experience a tournament for starters of the finest blogs online. Let me recommend this great internet site! 981095

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!