प्रधानमंत्री मोदी ‘बुद्ध पूर्णिमा’ के अवसर पर वर्चुअल वेसाक वैश्विक समारोह में देंगे मुख्य भाषण, दुनिया भर के 50 से अधिक बौद्ध धर्मगुरु इस समारोह को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आज 26 मई 2021 को सुबह करीब 09:45 बजे वर्चुअल वेसाक वैश्विक समारोह में मुख्य भाषण देंगे। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और इसमें दुनिया भर के बौद्ध संघों के सभी सर्वोच्च प्रमुखों की भागीदारी होगी। दुनिया भर के 50 से अधिक प्रमुख बौद्ध धर्मगुरु इस समारोह को संबोधित करेंगे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!