जगदलपुर। पूर्व विधायक संतोष बाफना ने देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन लगाने एवं केन्द्र सरकार की गरीब कल्याण योजना को नवंबर माह तक बढा़ने के निर्णय के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री बाफना ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट से देश व देशवासियों की रक्षा के लिये प्रधानमंत्री श्री मोदी सदैव आगे रहे हैं। संपूर्ण देश में सभी वयस्क नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन 21 जून से लगेगी। कोरोना के विरूद्ध लडा़ई में यह ऐतिहासिक निर्णय है, प्रत्येक देशवासी के स्वास्थ्य व जीवन की सुरक्षा का संकल्प मोदी सरकार के लिया है, जिसे पूर्ण रुप दिया जा रहा है।
श्री बाफना ने कहा कि भयावह कोरोना काल में जहाँ पूरा विपक्ष ओझी राजनीति पर उतर आया है, वहीं प्रधानमंत्री श्री मोदी देश व जनता की सुरक्षा के लिये निरंतर कदम बढा़ रहे है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली के त्यौहार तक आगामी नवंबर माह तक बढा़ने का निर्णय कोरोना संकट से जूझ रहे गरीब परिवारों को राहत देने वाला है। केन्द्र के निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का लाभ देश के लाखों गरीब परिवारों को मिलेगा, जो कोरोना संकट के समय रोजी रोटी की समस्या से जूझ रहे थे। पूर्व विधायक श्री बाफना ने मुफ्त टीकारण व मेहनतकश गरीबों को निःशुल्क खाद्यान उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना है।