भाजयुमो ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा: कोरोना के बीच 12 वीं की परीक्षा पर हो पुनर्विचार, छ.ग. मे 03 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, रहेगी संक्रमण की आशंका

जगदलपुर। कोरोना की दूसरी लहर के बीच छत्तीसगढ़ के करीब 3 लाख विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनज़र 12 वीं की परीक्षा के संदर्भ में पुनर्विचार करने के संबंध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्ट्रेट में एसडीएम श्री मरकाम को सौंपा।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ अभी कोरोना की दूसरी लहर से पूरी तरह उबरा नही है और अब विशेषज्ञ तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं।जिसमें बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है। ऐसे समय में किसी भी स्थान पर किसी भी विषय में भीड़ लगाना कतई सुरक्षित नहीं है। छत्तीसगढ़ के लगभग 3 लाख विद्यार्थी परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिका ले जाएंगे फिर वापस लाकर जमा करेंगे। यह भीड़ कहीं विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों व कार्यालयीन स्टाफ के संक्रमण का बड़ा कारण न बन जाए। ऐसे संक्रमण के खतरे को देखते हुए सीबीएससी, आईसीएससी की परीक्षा रद्द कर दी गयी हैं अतः
विद्यार्थियों के हित में संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में भी 12वीं की परीक्षा बाबत् विचार करने ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौपा गया हैं। आज कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजयुमो उपाध्यक्ष जयराम दास, लक्ष्मण झा, महामंत्री मनोज पटेल, अभिषेक तिवारी मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!