नोटिस दिए बिना सेवा से पृथक ‘काॅन्ट्रेक्ट स्टाफ नर्सेज’ के समर्थन में पूर्व विधायक ‘बाफना’ ने लिखा कलेक्टर को पत्र

जगदलपुर। प्रशासन के द्वारा बगैर नोटिस दिये ही काॅन्ट्रेक्ट स्टाफ नर्सेज को नौकरी से बाहर करने के संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने मुद्दे को उठाया है।

पूर्व विधायक ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि, कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के लिए फ्रंटलाईन वर्कर्स के तौर पर विगत् मार्च-अप्रैल माह में स्थानीय प्रशासन के द्वारा जिला महारानी अस्पताल जगदलपुर एवं मेडिकल काॅलेज, डिमरापाल के कोरोना वार्ड्स के लिए काॅन्ट्रेक्ट नर्स स्टाफ की भर्ती की गई। लेकिन जैसे ही कोरोना संक्रमण की दर में मामूली सी गिरावट आई तो काॅन्ट्रेक्ट नर्सेज को बगैर नोटिस दिए ही कार्य से पृथक कर दिया गया।

इतना ही नहीं, अस्पताल में कोविड मरीज के भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज होने तक कोरोना को हराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली इन सभी नर्सेज को सेवा में भर्ती होने के दिनांक से नौकरी से बेदखल करने के दिनांक तक एक भी माह के वेतन का भुगतान तक नहीं किया गया।

बता दें कि, पूर्व विधायक बाफना ने अन्य राज्यों में कोरोना संकट के बीच नियुक्त किये गए अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों की नौकरी नियमित करने या फिर उन सभी की सेवा अवधि को बढ़ाने जैसे फैसलों का हवाला दिया है एवं काॅन्ट्रेक्ट नर्सेज को बगैर नोटिस के ही सेवा से पृथक करने के फैसले को निंदनीय बताया है।

और प्रशासन से वैध कारण बताते हुए यह स्पष्ट करने की मांग की है कि, जहाॅ बस्तर जिलें में अभी भी पूरे प्रदेशभर के अन्य जिलों की तुलना में अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं एवं बस्तर संभाग सीमाएं जो उड़ीसा, आंध्राप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र से लगती है। और यह सभी राज्य जो कोरोना महामारी की दृष्टि से आज भी अतिसंवेदनशील बने हुए है और महामारी की तीसरी लहर भी इन्हीं राज्यों से बस्तर में आने की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया सकता है तो इस तरह की स्थिति में कोरोना वायरस से निपटने में फ्रंटलाईन वर्कर्स के तौर पर काम करने वाली इन नर्सेज को नौकरी से क्यों निकाला गया। इससे बेहतर होता कि, सभी कर्मियों की सेवा अवधि को बढ़ा दिया जाता है।

पूर्व विधायक बाफना ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि बस्तर जिले को कोरोना महामारी की चपेट से बाहर निकालने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने वाली काॅन्ट्रेक्ट नर्सेज स्टाफ की समस्याओं को सुलझाते हुए उन्हें नौकरी से न निकालने, बल्कि उन सभी के सेवा काल को बढ़ाने एवं अब तक की गई सेवा का वेतन भुगतान करने जैसे मुद्दे का उचित हल निकालने का कष्ट करें।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!