गांजा खपाने निकला आरोपी पहुंचा जेल, कोतवाली पुलिस ने जप्त किया हजारों का गांजा

Ro. No. :- 13171/10

मोटरसाइकिल में लादकर डिलीवरी देने जा रहा था तस्कर

जगदलपुर। लगातार कार्रवाई के बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। पुलिस की सख़्ती से तस्कर अपने कारोबार में सफल नहीं हो रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस ने 15 किलो गांजा पकड़ा है। गांजे का बाजार मूल्य करीब 75 हजार आंका गया है। तस्कर पर NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी ‘एमन साहू’ ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक तस्कर ओडिसा से गांजा लेकर जगदलपुर की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तैयार की गई। इसके बाद टीम ने आमागुडा चौक के पास एक संदिग्ध की पहचान करते हुए उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ करते हुए उसकी तलाशी ली।

इस दौरान पुलिस को उसकी गाड़ी में बंधे सफेद रंग के बोरे से गांजा बरामद हुआ। थाने ले जाकर कर तौलने पर जप्त गांजा 15 किलो के करीब निकला। जिसकी बाज़ार मूल्य 75 हजार आंकी गयी है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकुंद पुजारी बताया यह कोटपाड़ का रहने वाला है। आरोपी पर 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कारते हुवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!