जगदलपुर। विगत दिनों 18 जुलाई को शहर के सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात के बाद बस्तर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी में आम लोगों द्वारा मिले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए उनका सम्मान किया। इस तारतम्य में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित प्रतिष्ठानों व निजी भवनों में लगे सीसीटीवी के फुटेज की मदद से मिली सफलता के लिए उक्त 28 नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक ‘जितेन्द्र सिंह मीणा’ ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड्स देकर सम्मानित किया। साथ की पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा निष्ठापूर्ण कर्तव्य निर्वाहन के लिये उनकी प्रशंसा की। वहीं आम नागरिकों ने भी उक्त कार्रवाई के लिये बस्तर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ‘जितेन्द्र सिंह मीणा’ ने 2009 में बतौर एएसपी प्रशिक्षु अपने अनुभव को साझा करते हुए अपने संबोधन में कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये आम जनमानस का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने लूट की वारदात पर की गई पुलिस की कार्रवाई का जिक्र करते हुए सीसीटीवी के महत्व को समझाया। श्री मीणा ने कहा कि किसी भी क्राइम की जांच में पुलिस की दो प्रमुख चाबियां होती हैं सीसीटीवी और मोबाइल, जिनसे अपराधियों तक पहुंचना बहुत ही आसान हो जाता है। उन्होंने उक्त वारदात को जरायम पेशा बताते हुए कहा कि इसमें शातिर अपराधियों ने मोबाइल फोन्स का इस्तेमाल नहीं किया था, जिसके कारण मात्र सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी है। बता दें कि तकरीबन 200 सीसीटीवी की मदद से लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने आगे भी आम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी लगाने की अपील करते हुए आम नागरिकों को बस्तर पुलिस का ब्रांड एम्बेसेडर भी बताया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी. शर्मा, एसडीओपी उदयन बेहार, ऐश्वर्य चन्द्राकर, डीएसपी ललिता मेहर, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, निरीक्षक धनंजय सिन्हा, एमन साहू, एसआई कृष्णा साहू, बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पुखराज बोथरा एवं पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों सहित आम नागरिक भी उपस्थित रहे।
पढ़ें संबंधित खबर..
https://cgtimes.in/12612/