सांसद ‘बैज’, संसदीय सचिव ‘जैन’ व महापौर ‘साहू’ ने हीराखंड-एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन महापौर सफीरा साहू एवं नगर निगम की सभापति कविता साहू ने भुवनेश्वर से जगदलपुर तक चलने वाले हीराखंड एक्सप्रेस के एल एच बी रैक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रेलवे भवन दिल्ली से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित रेलवे बोर्ड के अधिकारी एवं अन्य स्टेशनों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने कहा कि पहले बस्तर की आवाज संसद में सुनाई नहीं पड़ती थी अब सांसद में आवाज गूंजने का परिणाम है की यह सुविधाएं मिल रही हैं। वहीं विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि बस्तर से रेलवे अभी तक केवल राजस्व ही प्राप्त करता रहा है, सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। उन्होंने समलेश्वरी एक्सप्रेस एवं विशाखापट्टनम नाईट एक्सप्रेस सहित दुर्ग एक्सप्रेस को जल्द से जल्द आरंभ करने सहित लामनी एवं केशलूर में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए मांग की। इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन महापौर सफीरा साहू नगर निगम की सभापति कविता साहू सहित वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा व रेलवे के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!