जगदलपुर। नीति आयोग के प्रतिनिधि सुश्री प्रीति स्याल ने मंगलवार शाम को लाला जगदलपुरी ग्रंथालय और युवोदय एकेडमी गतिविधियों से अवगत हुई। बस्तर जिले में इस प्रकार नवाचार से जिला प्रशासन की सराहना की। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे चलने वाले ग्रंथालय की सुविधा और युवोदय एकेडमी के माध्यम से नीट, जेईई परीक्षा की कोचिंग के साथ-साथ दसवीं एवं बारहवीं के परिक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है।
साथ ही कोरोनाकाल में ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान किया गया था। इस अवसर पर जिला शिक्षाधिकारी भारती प्रधान, डीएमसी अशोक पांडे, यूवोदय एकेडमी प्रभारी अलेक्जेंडर एम. चेरियन, ग्रंथालय प्रभारी विजेंद्र डोंगरे, ई-लर्निंग प्रभारी यशावह अली, गणेश तिवारी आदि उपस्थित थे।