सेना भर्ती में युवाओं के सहयोग व मार्गदर्शन के लिये खंड स्त्रोत कार्यालय में बैठक सम्पन्न, बस्तर के युवाओं को आगे बढ़ाने चलाया जायेगा विशेष अभियान

जगदलपुर। जिले के जगदलपुर ब्लाॅक अन्तर्गत खंड स्रोत कार्यालय के बैठक कक्ष में सेना व अन्य सशस्त्र बलों में भर्ती की रूचि रखने वाले युवाओं को आगे लाने सहित उनकी भर्ती में सहयोग हेतु आज बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में सेवानिवृत्ति कमांडर संदीप मुरारका के द्वारा जगदलपुर विकासखंड के सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल से सेना भर्ती हेतु बनाएं गए प्रभारी शिक्षक, व्यायाम शिक्षक और प्राचार्यों को जानकारी देते हुए बताया गया कि फरवरी माह में सेना में भर्ती हेतु बस्तर जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें बस्तर जिले के युवाओं का चयन किया जाएगा, चाहे वह विद्यालय में अध्ययनरत हो अथवा गांव के आमजन।
बैठक में उपस्थित जिला परियोजना समन्वयक अशोक पांडेय ने बताया कि एक माह पूर्व से ही कलेक्टर बस्तर रजत बंसल के निर्देश पर जगदलपुर के स्थानीय इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में शिक्षा विभाग के खेल शिक्षकों के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से दक्षता और मार्गदर्शन प्रशिक्षण निरन्तर चल रहा है।
खंड शिक्षा अधिकारी जगदलपुर मान सिंह भारद्वाज ने बैठक में उपस्थित प्रभारियों से उनके अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों और विद्यार्थियों को भर्ती रैली के लिए तैयार करवाने हेतु प्रोत्साहित किया। बैठक में उपस्थित सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन और खण्ड स्रोत समन्वयक गरुड़ मिश्रा ने भी प्रभारियों को भर्ती से सम्बंधित टिप्स और महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।