बस्तर-दशहरा से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्थाएं बढ़ी, बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वॉयड द्वारा हो रही चेंकिग, शहर के एंट्री व एग्जिट पॉइंट्स पर भी पुलिस की पैनी नज़र

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए बस्तर पुलिस ने कमर कस ली है, जिसे लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने मंगलवार को शहर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर बम डिस्पोजल एंड डॉग स्क्वाड टीम को मैदान में उतारा गया।

यह टीम आगामी पर्व तक समय-समय पर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी। इसी क्रम में पुलिस ने मंगलवार को शहर के प्रमुख चौक चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सिरहासार स्थित मंदिर परिसर व होटल, लॉज व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही जगदलपुर पहुँचने और बाहर जाने के प्रमुख मार्गो पर पुलिस बल लगाकर बाहर से आने वाले वाहनों सामानों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।

इसके अलावा गुंडा और निगरानी बदमाशों के गतिविधियों पर भी पुलिस की पैनी नजर है, जिससे कि आगामी दिनों में शहर में संपन्न होने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व का शांतिपूर्ण माहौल में समापन हो सके।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!