केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री व यूपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया “मौन–व्रत” प्रदर्शन

जगदलपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्ग दर्शन में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कृषि कानून के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के द्वारा दी गई खुली चेतावनी के परिणाम स्वरूप मंत्री एवं उनके परिवार के स्वामित्व वाली जीप के नीचे कुचल दिया गया। जिसका पूरे देश में विरोध व सुप्रीम कोर्ट के दखल के बावजूद उनके खिलाफ कोई निर्णायक कार्रवाई दोषी व मंत्री के खिलाफ नहीं किया गया और ना ही देश के प्रधानमंत्री का उक्त प्रकरण पर कोई भी बयान व प्रतिक्रिया ना आना बहुत ही शर्म की बात हैं तथा केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर मौन-व्रत का आयोजन केंद्र सरकार के अधिनस्थ कार्यालय जगदलपुर के बलीराम कश्यप वार्ड में स्थित दूर संचार विभाग के समक्ष कर विरोध दर्ज किया गया।

मौन-व्रत प्रदर्शन के बाद महापौर सफीरा साहू, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य,जिला महामंत्री अनवर खान,पूर्व विधायक अंतुराम कश्यप ने कहा कि यूपी के लखीमपुर खिरी की घटना से यह साबित हो गया है कि भाजपा को किसान,मजदूर व गरीब बिल्कुल भी पसंद नहीं भाजपा उनके अधिकारों को दबाने की कोशिश कर रही है परिस्थितियां बयान कर रही है कि भाजपा पूरी तरह किसान,गरीब, मजदूरों की विरोधी है तथा उनके किसी भी विरोध को बर्दाश्त नहीं करना चाहती भाजपा किसानों के अधिकारों को दबाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है मंत्री अजय मिश्रा एवं योगी आदित्यनाथ सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में इतनी बड़ी घटना हो गई मगर आज पर्यन्त तक प्रधानमंत्री और भाजपा की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया ना आना दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने इस घटना की निंदा की है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा थोपे गए कृषि काले कानून के विरोध में किसानों द्वारा निरंतर आंदोलन किया जा रहा है कई राज्यों में इसके खिलाफ प्रस्ताव भी पारित किए गए हैं लेकिन केंद्र सरकार की हठधर्मिता है कि उसी सरकार के केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा किसानों को कहते हैं कि सुधर जाओ वरना सुधार देंगे, भाजपा अंग्रेजों से प्रेरित होकर राजनीति कर रही है यह लाशों पर सत्ता के लिए हमेशा राजनीति करती रही है इस देश की विडंबना है कांग्रेस लगातार किसानों के लिए न्याय की सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ती रही है किसानों का मुद्दा राजनीतिक नहीं बल्कि उनके हक व अधिकार का मुद्दा है इसे राजनीति चश्मे से नही देखना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में दिवंगत किसानों के आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।
देशव्यापी इस मौन व्रत आयोजन में प्रदेश महामंत्री रुक्मणि कर्मा,वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल,राजकुमार झा, फतेहसिंह परिहार,ब्लाक अध्यक्षगण राजेश चौधरी, कैलाश नाग,जितेंद्र सिंह, शिवराम बिसाई,गणेश बघेल,शेखर ठाकुर,वीर सिंह,पार्षदगण उदयनाथ जेम्स,विक्रम डांगी,बी ललिता राव,श्वेता बघेल,पँचराज सिंह, शुभम यदु,कमलेश पाठक, दयाराम नाग,नेहा ध्रुव,कौशल नागवंशी,अमरनाथ सिंह,सामु कश्यप,कमल झज्ज,चम्पा ठाकुर, महादेव नाग,शहनाज़ बेगम, अफरोज बेगम, सुभाष गुलाटी,हेमू उपाध्याय,मोईन अख्तर,दन्तेश्वर राव,योगेश पाणिग्राही,सुशील मौर्य, शहनवाज खान,धर्मेंद्र चौहान, पापिया गायन,एम वेंकट राव,हेमन्त कश्यप,बंटी भदौरिया,बेनी फर्नांडिश,रतन ठाकुर, आमना बेगम,नन्दू साव,नीतीश शर्मा,सुजीत नाग,तरणजीत,धवल जैन, रौशन राज, सहित प्रदेश/जिला/ब्लॉक/जोन/सेक्टर/बूथ/अनुभाग के पदाधिकारीगण/सेवादल/महिला कांग्रेस/युवक कांग्रेस/एनएसयूआई सहित अन्य मोर्चा/प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित/समन्वय समिति के सदस्यगण/पार्षद/मनोनीत पार्षदगण/त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों/सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!