जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 22वीं वर्षगाँठ भाजपा ने शक्ति केन्द्र स्तर पर उल्लासपूर्ण ढंग से मनाई। बाबा रामदेव मंदिर चौक संतोषी वार्ड में आयोजित माता संतोषी शक्ति केंद्र के स्थापना दिवस कार्यक्रम की नुक्कड़ सभा में प्रमुख वक्ता राजेंद्र बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से किया हुआ अपना वादा निभाते हुए छत्तीसगढ़ राज्य बनाया। अटल जी को ये अच्छी तरह से पता था कि,राज्य में विपक्षी दल के विधायकों का बहुमत है और राज्य की पहली सरकार विपक्षी दल की ही बनेगी फिर भी दलगत भावना से परे जा कर उन्होंने देश के 26वें राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ की सौगात छत्तीसगढ़ की जनता को दी।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की परिकल्पना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. सुंदर लाल शर्मा द्वारा सन 1918 को छत्तीसगढ़ का रेखाचित्र तैय्यार कर की हुई। 1924 को पृथक छत्तीसगढ़ के लिए संकल्प पारित किया गया। 1939 में कांग्रेस के जबलपुर अधिवेशन में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की मांग उठाई गई थी। तब से लेकर कर सन 2000 तक 61 वर्षों तक कांग्रेसी सरकारें हाथ पर हाथ धरे बैठी रहीं। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का कार्यकाल छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए वरदान साबित हुआ और 1 नवम्बर 2000 को हमें हमारा छत्तीसगढ़ राज्य मिला। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता श्रद्धेय अटल जी का छत्तीसगढ़ सदा आभारी रहेगा। आज के कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम का संचालन पार्षद दिगम्बर राव ने किया। समापन मिष्ठान्न वितरण से हुआ।
इस अवसर पर तेजनारायण दुबे, के. चंद्रमौली राव, रमेश राठौर, जीत मिश्रा, श्रीमती प्रेमलता शर्मा, एम. रघु राव, भानु मिश्रा, देवेंद्र कुमार पांडे, गुलाब सिंह ठाकुर, त्रिवेणी यादव, दिलीप सिंह ठाकुर, संतु राव, श्रीमती सोमा देवी, अनीता यादव, श्रीमती लक्ष्मी साहू, सुख मति राव, जानकी राव, उषा राठौर, श्रीमती खत्री श्रीमती गांधी, श्रीमती केला, राज भट्टी, अभिषेक साहू, लोकेश वासवानी, दिनेश बघेल, देवकी विश्वकर्मा, बबलू सिंह,दीपक यादव, प्रशाद राव, कु. सरिता ठाकुर, चन्द्रा मिश्रा,चम्पा बघेल, लक्ष्मी सोनी,ज्योति,चम्पा नेताम,संझारी यादव एवं सम्माननीय वार्डवासी उपस्थित थे।