खबर नहीं मिसाल : तेज तूफान में भी नहीं डिगा हौसला, जनता के लिए सड़क पर उतरे महापौर संजय पाण्डे, बारिश में भीगते हुए जेसीबी से हटवाया गिरा पेड़ और खंभा

आंधी-तूफान के बीच दलपत सागर रोड पर पहुंचकर खुद संभाला मोर्चा और आवागमन बहाल करवाया
जगदलपुर। शहर के लोकप्रिय और कर्मठ महापौर संजय पाण्डे ने एक बार फिर अपने जमीनी नेतृत्व का परिचय दिया। आज जब अचानक आंधी-तूफान और तेज बारिश के चलते दलपत सागर रोड में पेड़ और बिजली का खंभा गिर गया, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया था, तब महापौर ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जनता की मदद के लिए खुद मौके पर पहुंचकर एक मिसाल कायम की।
देखें वीडियो..
बारिश की परवाह किए बिना महापौर पाण्डे ने निगम की जेसीबी मशीन मंगवाकर मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू करवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने देखा कि किस तरह वे भीगते हुए स्थिति का जायजा ले रहे थे और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दे रहे थे। महापौर की इस तत्परता और संवेदनशीलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ पद पर नहीं, बल्कि जनता के दिलों में भी ‘सच्चे सेवक’ बनकर राज कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने उनके इस जमीनी प्रयास की जमकर सराहना की और कहा कि ऐसे नेता ही असली जनप्रतिनिधि कहलाने के हकदार हैं।