नमक की कालाबाजारी पर निगम व खाद्य विभाग की कार्यवाही, ज्यादा दर पर बेचने वाले दुकान पर 20 हजार रूपए का चालान

जगदलपुर। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार खाद्य, नापतौल विभाग एवं नगर निगम जगदलपुर ने आज अधिक दर पर नमक का विक्रय करने वाले दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई में आज पापाराव साल्ट ट्रेडर्स के द्वारा एमआरपी रेट से ज्यादा दर पर नमक बेचने के लिए 10 हजार जुर्माना तथा निगम द्वारा साफ-सफाई नहीं रखने के लिए 10 हजार रूपए चालान की कार्यवाही की गई।
साथ ही उक्त दुकान में पीडीएस का शासकीय निःशुल्क नमक 15.50 क्विंटल भंडारित पाया गया जिसका जब्ती प्रकरण भी बनाया गया। ज्ञात हो कि शहर में नमक को लेकर तरह-तरह की अफवाहों का बाज़ार भी गर्म है। जिसके बाद से ही प्रशासन नमक की कालाबाजारी को लेकर सख्त हो गयी है।