जगदलपुर। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत धरमपुरा पीजी कॉलेज चौक, रेलिंग पास जगदलपुर में क्रिकेट आईपीएल 20-20 मैच में कुछ व्यक्तियों के द्वारा ग्राहको से मोबाईल से सट्टा लगवाकर अवैध रूप से धन अर्जित करने की सूचना के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक पीयुष बघेल व प्र0आर0 1281 चोवादास गेंदले, आर0क0 1067 बबलू ठाकुर, आर0क0 1307 प्रकाश ठाकुर, आर0क0 1129 भूपेन्द्र नेताम व पेट्रोलिंग पार्टी सउनि विनायक सिंह ठाकुर व सायबर सेल के मौसम गुप्ता व दीपक कुमार की टीम तैयार की गई एवं उक्त स्थान पर दबिश दिया गया।
जहां पर पंजाब और मुम्बई टीम के मध्य हो रहे मैच पर लगातार बात करते हुये रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी खेल रहे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. सन्नी साव पिता पिताम्बर साव उम्र 28 साल जाति कोष्टा निवासी प्रतापगंज पारा जगदम्बा चौक जगदलपुर 2. फयाज ढेबर पिता इलियाज ढेबर उम्र 24 साल जाति मुस्लिम निवासी मोती तालाब पारा जामा मस्जिद के सामने जगदलपुर का होना बताया। मौके पर उक्त सटोरियों के कब्जे से नगदी रकम 20,200/-रूपये, 04 नग मोबाईल, 01 लाईनदार सफेद कागज पर आईपीएल 20-20 क्रिकेट मैच में पंजाब व मुम्बई लिखा, 01 नग पीले रंग का जेल पेन एवं सट्टा-पट्टी बरामद किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 4-क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।