हाथरस मामले में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए महार समाज के युवाओं ने पीड़िता को दी श्रद्धांजलि

Ro. No. :- 13171/10

बीजापुर। आज गाँधीजी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर उनके विचारों और आदर्शों को याद करने हेतु बीजापुर “महार समाज युवा संगठन” के सदस्य शहर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर एकत्र होकर संगठन के युवा सदस्यों ने उत्तरप्रदेश के हाथरस, बलरामपुर तथा आजमगढ़ समेत देश में दलितों के साथ आए दिन हो रही बालात्कार जैसी घृणित घटनाओं के विरोध में डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर दीप प्रज्वलित कर अपना विरोध प्रकट किया तथा घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा दिए जाने की मांग की।

इस दौरान संगठन ने उक्त घटना में दिवंगत पीड़ित आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया और उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की गई। इस कार्यक्रम में महार समाज युवा संगठन के सदस्य विजय मोरला, केशव तोगर, थैलेश झाडी, तेनजिन गोग, बसन्त मामडीकर, पुरुषोत्तम सल्लुर, देवेंद्र जुमार, सुनील झाडी, अनिल अल्लूर, सुशील दुर्गम, नीलेश जनगम, सुनील, आकाश, महेश दुर्गम व अन्य सदस्य मौजूद हुए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!