शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों का सार्वजनिक अवकाश, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। शासकीय अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के तत्वाधान में विभिन्न मांगों को लेकर अधिकारी, कर्मचारियों ने दो दिन का सामूहिक अवकाश लेकर 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग शासन से की है। फेडरेशन से जुड़े अशोक बघेल ने बताया कि महंगाई भत्ता जुलाई 2019 से लंबित है। सातवें वेतनमान का एरियर्स की 4 किस्त लंबित हैं। इसमें कोरोना वारियर्स को 50 लाख बीमा, कोरोना भत्ता, वेतन विसंगति, वार्षिक वेतन वृद्धि, पदोत्नति, अनुकंपा नियुक्ति, पुरानी पेंशन चालू करने सहित कई मांगें शामिल हैं। इस सभी मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मंगलवार को अपर कलेक्टर रैना जमील को ज्ञापन सौंपा। अधिकारी कर्मचारियों ने जल्द मांगो का निराकरण करने का आग्रह शासन से किया है।

ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप से अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन छ.ग. अजय प्रताप परिहार, प्रांतीय सचिव शकील खान, सम्भागीय संयोजक डी.के.परासर, संभागीय अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग अनिल बड़कश, जी नायर, हनुमंत राव, रूपेन्द्र सिंग, लक्ष्मी टांडिया, जैकलीन सिस्टर, लौरेंस, दिलीप, जितेंद्र रायकर, दिव्या पांडे, अजय आचार्य, नीरज कुमार, अशोक बघेल, गुजराल सार्दुल, भीखम साहू, सन्नी नाग, अंकुश, एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!