जगदलपुर। सांसद दीपक बैज ने बस्तर जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सांसद श्री बैज आज कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने जिले में सड़क सुरक्षा के उपायों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम, महापौर श्रीमती सफीरा साहू के अलावा कलेक्टर श्री रजत बंसल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओपी शर्मा सहित जनप्रतिनिधी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
सांसद श्री बैज ने दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों को चिन्हित कर संकेतक चिन्ह लगाने तथा गति अवरोधक आदि का निर्माण जैसे जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जगदलपुर शहर के पंडरीपानी में टाटा शो रूम के पास सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु समुचित उपाय करने के निर्देश भी दिए। श्री बैज ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गति अवरोधकों का निर्माण निर्धारित मापदण्डों के आधार पर ही करने के निर्देश दिए। सांसद ने जगदलपुर शहर के सभी चैक में संकेतक लगाने एवं डिवाइडरों को सुधारने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर श्री रजत बंसल ने पुलिस, परिवहन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा की दृष्टिी से जिले के ब्लैक स्पार्ट एवं डेंजर पाईंट को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे की दुर्घटना की रोकथाम हेतु समुचित उपाय सुनिश्चित की जा सके। श्री बंसल ने कार्य पालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को जगदलपुर शहर के धरमपुरा मार्ग के चैड़ीकरण हेतु योजना बनाने के निर्देश भी दिए। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के संबंध में अपने सुझाव दिए।